- रवि खरे
मुनव्वर फारूकी पर भडक़ीं अंजलि अरोड़ा, बोलीं- ये जो इतना ज्ञान दे रहे हैं…
इन दिनों बिग बॉस 17 जमकर अपने दर्शको का मनोरंजन कर रहा है। शो को शुरू हुए 15 दिन हो चुके है और शो के घर से एक कंटेस्टेंट का पत्ता भी कट चुका है। जानी-मानी एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शो को लेकर पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में शो में ईशा मालवीय के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने एंट्री की है। इसके बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया। वहीं, अब इस पर हर कोई अपना रिएक्शन भी दे रहा है। वहीं, इस पर अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि कभी कभी हम अपनी प्राइवेट लाइफ को एक्सपोज नहीं करना चाहते। प्राइवेट ही रखना चाहते हैं और अगर तुमने किसी के लिए कुछ किया है समर्थ तो ऐसे इंटरव्यू में जताना? और अभिषेक ये तो सोच लो कि आपके पेरेंट्स पर क्या बीत रही होगी। ईशा जो 19 साल की है, हर किसी को समय लगता है भाई। ये जो ईशा को इतना ज्ञान दे रहे हैं। (अगर आप मेरा मतलब जानते हो तो) दुनिया जानती है उसने खुद ने कितना सच बोला था।
सयानी गुप्ता ने इंडियन मर्दों को बताया ‘सबसे घटिया’, दी कंट्रोवर्शियल टिप्पणी
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने एक ऐसा कंट्रोवर्शियल बयान दिया है जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने बिना किसी डर के सोशल मीडिया पर इंडियन मर्दों के खिलाफ एक बड़ी टिप्पणी कर डाली है। इसी वजह से अब वो अचानक से चर्चाओं में आ गई हैं। उनका पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें इंडियन आदमियों से नफरत है और खासकर फ्लाइट में मौजूद मर्दों से। उन्होंने अपने इस पोस्ट में किया है। सयानी गुप्ता ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए अपने नोट में लिखा, ‘फ्लाइट्स में भारतीय पुरुष सबसे घटिया होते हैं! तेज आवाज़ वाले फोन, फटकना, खांसना, बिना ढके छींकना, जगह का अहसास नहीं, असभ्य! ओह, एक आदमी ने अपने बैग से मेरे चेहरे को लगभग कुचल ही दिया था और उसे इसका एहसास भी नहीं हुआ, जबकि बाकी सभी लोग हांफने लगे! हां, आप में से कई लोग इसे पढ़ रहे हैं और आप भी उन्हीं में से एक हैं! धन्यवाद!’
डेब्यू फिल्म ने रातों-रात बना दिया था स्टार, 50 फ्लॉप मूवीज के बाद सुपरस्टार बनीं
बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस जो अपनी पहली डेब्यू फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि उनकी लगातार कई फिल्म फ्लॉप दी। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मनीषा कोइराला हैं। मनीषा मूल रूप से नेपाल से हैं। एक्ट्रेस पावरफुल पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसी वजह से एक्ट्रेस नेपाल से भारत आईं। मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी। अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सौदागर’ से की थी। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया गया था, जिससे एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन गई थीं। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन गई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस करीबन 6 फिल्मों में बैक-टू-बैक काम किया, लेकिन उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं। एक्ट्रेस ने साल 1993 से 1996 तक करीबन 11 फिल्मों में काम किया, जो सभी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस के हाथ लगी ‘अग्नि परीक्षा’, जिसने एक बार फिर एक्ट्रेस के करियर को सहारा दिया।
‘ओह नो संभल के मैडम’, गौहर खान हुईं उप्स मोमेंट का शिकार
टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं। साथ ही उनका फैशन गेम भी काफी स्ट्रांग है। वो हर ऑउटफिट को चाहे फिर वो साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस को उनका यही फैशन महंगा पड़ गया और वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। दरअसल, वो वैनिटी वैन के बाहर किसी शो के सेट के लिए तैयार होकर जा रही थीं। हालांकि, चलते-चलते गौहर वो लडख़ड़ा गईं। उनकी हील्स ने उन्हें धोखा दे दिया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो बस गिरते-गिरते बच गईं। भले ही गौहर इस वीडियो में गिरने से बैंच गई हों, लेकिन ट्रोलर्स ने जब से ये वीडियो देखा है सब उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए है। हर कोई इस वीडियो पैर अपनी टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। एक ने कहा, ‘ओह नो संभल के मैडम।’