- रवि खरे
बुर्ज खलीफा पर पहुंचा एनिमल, ऐतिहासिक मोमेंट को देख खुशी से झूमे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में उनके कैरेक्टर्स में कई तरह के शेड्स देखने को मिलेंगे। फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एक दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मगर उससे पहले फिल्म की 60 सेकंड की झलक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। रणबीर कपूर पहली बार संदीप रेड्डी वांगा के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करते नजर आएंगे। फिल्म का धमाकेदार टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया जा चुका है। अब इसी टीजर को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले पूरी दुनिया को दिखाने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखाया जा रहा है। इस दौरान रणबीर कपूर के साथ ही बॉबी देओल और भूषण कुमार भी नजर आ रहे हैं।
इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना ने नई साइको थ्रिलर फिल्म का किया ऐलान
बी-टाउन की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने चेन्नई में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। कंगना रनौत ने 18 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का एलान किया। ये फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर जॉनर की होगी। अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने एक्स (ट्विटर) पर पूजा की तस्वीर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि फिल्म स्लेट में प्रोडक्शन नंबर 18 लिखा हुआ है। साथ ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का नाम लिखा है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर आर. रविंद्रन हैं। कंगना रनोट ने सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। अन्य डिटेल्स जल्द ही बताऊंगी। फिलहाल इस बेहद असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए हमें आपके सपोर्ट और दुआओं की जरूरत है।
डेविड बेकहम ने शाहरुख और उनकी फैमिली को अपने घर आने का दिया न्योता
पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम हाल ही में भारत आए और भारत वर्सेज न्यूजीलैंड का आईसीसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखा। इसके बाद उनके लिए सोनम कपूर और शाहरुख खान ने शानदार वेलकम पार्टी रखी। डेविड ने इस स्वागत के लिए अब दोनों सितारों के लिए एक पोस्ट किया है। डेविड ने शाह रुख खान और सोनम को धन्यवाद किया है। डेविड ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में डेविड शाह रुख खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह सोनम और आनंद के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। फोटो के साथ डेविड ने दोनों सितारों के लिए एक नोट लिखा है। डेविड ने लिखा, इस महान शख्स के घर में स्वागत होना सम्मान की बात है। शाह रुख, गौरी और उनके प्यारे बच्चों व क्लोज फ्रेंड्स के साथ खाना एन्जॉय करना- मेरी पहली भारत यात्रा बहुत खूबसूरत रही। मेरे दोस्त, आपको और आपकी फैमिली का मेरे घर पर किसी भी समय स्वागत है।