बिच्छू इंटरटेंमेंट/बिजनेसमैन संग डेटिंग रूमर्स के बीच कृति सेनन ने बताया- कैसा चाहिए पार्टनर

  • रवि खरे
कृति सेनन

बिजनेसमैन संग डेटिंग रूमर्स के बीच कृति सेनन ने बताया- कैसा चाहिए पार्टनर
फिल्मों के अलावा कृति सेनन अपनी डेटिंग अफवाहों को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इस वक्त चारों ओर चर्चा है कि कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। कुछ महीनों से कृति सेनन और कबीर बहिया के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हो रही है। 27 जुलाई को इन अफवाहों ने उस वक्त और जोर दे दिया, जब कृति रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीस में बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं। हालांकि, अभी तक न कृति और ना ही कबीर ने अपने डेटिंग पर मुहर लगाई है। अब डेटिंग रूमर्स के बीच कृति ने बताया है कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। कृति ने इंटरव्यू में कहा, आप ऐसे लोगों को चाहते हैं जो आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी लाएं। आप उनकी मौजूदगी में खुश रहते हैं क्योंकि वे आपको बेहतर बनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। वे आपके सबसे बुरे पलों में आपका साथ देते हैं। आप एक ऐसे साथी की चाहत रखते हैं जो आपके घर लौटने पर आपके साथ हो और आपके सुख-दुख दोनों पलों को शेयर करे। भले ही आप जिंदगी में बड़ी सफलता हासिल कर लें, लेकिन किसी के बिना यह सब बेकार लगता है। कृति सेनन ने आगे बताया कि उन्हें क्यों इंडस्ट्री में अकेलापन लगता है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में रिश्ते अस्थायी हैं।

‘सुशांत भी रेंट पर रहता था’, नए घर को लेकर अदा शर्मा ने किया रिएक्ट
द केरल स्टोरी की हीरोइन अदा शर्मा पिछले काफी वक्त से अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही मुंबई के बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लांक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित उनका अपार्टमेंट खाली पड़ा था। हालांकि, चार साल बाद अदा शर्मा के शिफ्ट होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था। अब अदा शर्मा ने बताया है कि वह सुशांत वाले घर पर किरायेदार के रूप में रह रही हैं या उसे खरीद लिया। अदा ने बताया कि रेंट पर लिया है, खरीदा नहीं है। केरल स्टोरी के 300 करोड़ मेरे नहीं है। रेंट पर रह रही हूं लेकिन मिस्टर लालवानी का घर है। सुशांत भी रेंट पर ही रह रहा था। वहीं, सोमवार को हुए एक इवेंट में भी अदा शर्मा ने सुशांत वाले घर को लेकर बात की। उन्होंने कहा, मैंने वह फ्लैट किराये पर लिया था। केरल स्टोरी के कमाये 378 करोड़ रुपये मेरे नहीं हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी दादी भी इसमें योगदान देती हैं। उनका कहना है कि वह भी वहां रहती हैं, इसलिए वह भी किराया देंगी। मेरी मां काम नहीं करती हैं, इसलिए वे योगदान नहीं देती हैं, लेकिन वे हमारे लिए बढिय़ा खाना बनाती हैं। अदा शर्मा ने यह भी रिवील किया है कि उनके नए फ्लैट में कोई फर्नीचर नहीं है। उन्हें स्पेशियस घर पसंद है, क्योंकि वह डांस करना पसंद करती हैं।

आयशा के साथ सुनसान रास्ते पर हुआ कुछ ऐसा, किया दिल दहलाने वाला खुलासा
इंस्टाग्राम की मशहूर इनफ्लुएंसर और बिग बॉस फेम आयशा खान ने हाल ही में हैदराबाद के एक होटल में उनके साथ हुए एक दर्दनाक हादसे के बारे में बताया है। चोट लगने के कारण आयशा को सोने में बहुत दिक्कत होती है, जिसके कारण उन्हें इस बार किसी और होटल में सोना पड़ा था। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आयशा ने बताया कि कैसे वह कहीं से होटल लौट रही थीं। तभी दो लोगों  उनसे मिलने इकरा का नाम लेकर मिलने आए। उनमें से एक ने खुद को इकरा का दोस्त बताया जो आयशा की सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। उसने बताया कि वह हैदराबाद में उनसे इसके पहले मिल नहीं पाया था, लेकिन इस बार वह उनसे मिलने का ये मौका नहीं खोना चाहता था। हालांकि, जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी, उस व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह उस दिन सुबह 9 बजे से उनका इंतजार कर रहा था। आयशा को यह बात अजीब लगी क्योंकि वह वाकई इकरा का दोस्त था तो उसे इतने लंबे समय तक इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं थी। आयशा ने आगे बताया कि उस आदमी ने पूछा कि वह अब फिर कब मिल सकते हैं तो आयशा ने मेरे मैनेजर से इस बारे में बात कर लेना, लेकिन उसने उनका पर्सनल नंबर लेने पर जोर दिया तो आयशा ने मना कर दिया। दोनों को इस तरह सुनसान रास्ते पर बदतमीजी करता देख आयशा खान डर गईं और वहां से जल्दी से चली गईं।

Related Articles