- रवि खरे
ब्रेकअप रूमर्स के बीच पवित्रा पुनिया ने शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें है किं एक्ट्रेस का एजाज खान संग ब्रेकअप हो गया है। वहीं, अब पवित्रा ने इस पर रिएक्ट किया है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी की तरफ से भी इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। लेकिन इस बीच पवित्रा ने अपनी शादी को लेकर रिएक्ट किया है। पवित्रा पुनिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी और रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एजाज खान संग ब्रेकअप पर तो कोई बात नहीं की लेकिन उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। पवित्रा ने कहा कि वो ब्रेकअप पर कोई डिटेल शेयर नहीं करना चाहती और सभी से गुजारिश करती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ को रिस्पेक्ट करें। पवित्रा ने अपने पिता के निधन पर बात करते हुए कहा है कि उनके पिता के जाने के बाद अब उनका ध्यान सिर्फ अपने परिवार को संभालने में है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस वक्त वे रिलेशनशिप और शादी जैसी चीजों में अपना टाइम नहीं लगाना चाहती हैं। वो अभी सिर्फ अपने परिवार और अपने करियर पर पर ध्यान दे रही हैं।
मोना सिंह ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस, बोलीं- मुझे होटल के कमरे में बुलाया…
एक्ट्रेस मोना सिंह को टीवी शोज जस्सी जैसी कोई नहीं से नेम-फेम मिला है। इस शो ने उन्हें रातोरात फेमस कर दिया था। मोना सिंह आज जाना-माना नाम हैं। मोना सिंह ने इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक्ट्रेस को भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस झेलना पड़ा था। उन्होंने बताया था, हां, मैंने कास्टिंग काउच झेला है। वो मुझे जस्सी जैसी कोई नहीं मिलने से भी पहले की बात है। उस वक्त में ऑडिशन के लिए पुणे से मुंबई ट्रैवल करती थी। मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे अनकम्फर्टेबल किया। वो बहुत अजीब और डरावना था। मुझे पता था कि मैं अनकम्फर्टेबल हो रही हूं और मुझे पता था कि कैसे इससे निकलना है। मोना सिंह ने बताया, मेरा एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा था। कई सारे मर्द थे, जिन्होंने मुझे होटल रूम के कमरे में बुलाया, मैं वहां गई। वो लोग मुझे घूर रहे थे। इसने मुझे बहुत अनकम्फर्टेबल किया। उन्होंने ये तक कहा था कि ये बहुत नॉर्मल है इंडस्ट्री में। मोना के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, क्या हुआ तेरा वादा, इतना करो ना मुझे प्यार, प्यार को हो जाने दो, कवच… काली शक्तियों से, मौका-ए-वारदात, पुष्पा इम्पॉसिबल जैसे शोज किए हैं। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 3 इडियट्स, ऊट पटांग, अमावस, एक चुप, लाल सिंह चड्ढा जैसे फिल्मों में नजर आईं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को राहत, ईडी को दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
धन शोधन के मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। जैकलिन ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने खिलाफ ईडी की तरफ से दर्ज केस को निरस्त करने की मांग की है। इस मामले में सुनवाई हुई जब कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। मामले में जैकलीन ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में वह खुद एक पीडि़ता है, न कि कोई अपराधी। हाई कोर्ट में जैकलीन की याचिका पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को मुकर्रर की है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से जुड़ा यह मामला 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से संबद्ध है। उन्होंने इस मामले में ईडी द्वारा अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा एक दिन पहले बुधवार को ही खटखटाया था। याचिका में मामले में ईडी द्वारा दायर दूसरे पूरक आरोपपत्र और यहां एक सुनवाई अदालत के समक्ष लंबित संबंधित कार्यवाही को रद्द करने की भी मांग की गई है। जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि उन्हें उस अपराध में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश किया गया है जिसमें दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि उस मामले में उनका बयान भी दर्ज किया गया है जिससे उनके पक्ष में अनुकूल निष्कर्ष निकला है। उन्होंने कहा कि इससे उस दलील को समर्थन मिलता है कि उन्हें चंद्रशेखर और उनके सहयोगियों द्वारा किए गए गंभीर अपराध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।