बिच्छू इंटरटेंमेंट/लंबे समय की चुप्पी के बाद ट्रोलिंग पर छलका रश्मिका का दर्द, परेशान होकर किया ऐसा पोस्ट

  • रवि खरे
रश्मिका मंदाना

लंबे समय की चुप्पी के बाद ट्रोलिंग पर छलका रश्मिका का दर्द, परेशान होकर किया ऐसा पोस्ट
साउथ क्वीन रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं। ‘पुष्पा-द राइज’ एक्ट्रेस की लगभग सभी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर सफल रहीं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाने के बाद रश्मिका ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में कदम रखा। नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स से परेशान होकर लम्बे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक ऐसा पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस का साफ-साफ छलक रहा है। इस लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने ट्रोल्स और फैंस दोनों तक अपने दिल की बात पहुंचाई। हाल ही में ‘मिशन-मजनू’ एक्ट्रेस रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह नाव में बैठी हुई हैं और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। फोटो में एक्ट्रेस खोई-खोई सी नजर आ रही हैं। हालांकि ये तस्वीर नहीं, बल्कि इस फोटो के साथ रश्मिका ने जो कैप्शन लिखा है वह उनके ट्रोलिंग के दर्द को साफ-साफ बयां कर रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कुछ चीजें हैं, जो मुझे पिछले कुछ समय या सालों से परेशान कर रही हैं और मुझे लगता है उसे बयां करना जरूरी है। मैं सिर्फ अपने बारे में बात करूंगी,जोकि मैंने साल भर पहले किया था। मैंने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से ही मैं ट्रोल्स और नकारात्मक लोगों के लिए पंचिंग बैग की तरह बन गई हूं’।

केआरके ने शाहरुख पर साधा निशाना: कहा- बॉलीवुड वाले सिर्फ कॉपी करने में मास्टर हैं
कमाल आर खान ने हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान पर निशाना साधा है। केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखते हुए कहा है कि शाहरुख की फिल्म जवान कोई ओरिजिनल नहीं बल्कि कॉपिड फिल्म है। केआरके ने उस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है जहां कुछ दिन पहले ऐसी बातें निकल कर सामने आई थी कि जवान की कहानी तमिल फिल्म पेरारसु से चुराई गई है। केआरके का कहना है कि बॉलीवुड वाले ओरिजिनल फिल्में बना ही नहीं सकते,वे बस कॉपी करने में मास्टर हैं। केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शाहरुख और उनकी फिल्म जवान को बैश करते हुए लिखा- “मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि ये बॉलीवुड नहीं बल्कि कॉपीवुड है। वो ओरिजिनल फिल्में बना ही नहीं सकते, वे बस कॉपी करने में मास्टर हैं। शाहरुख की फिल्म जवान के खिलाफ लीगल केस दर्ज हो गया है।” हालांकि कुछ दिनों पहले केआरके ने कहा था कि वो अब कभी शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों के बारे में बात नहीं करेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी और उनकी बातों को प्रेडिक्ट करना काफी मुश्किल है।

स्ट्रैपी डीपनेक ड्रेस में जुल्फें संवारते हुए निकलीं जाह्नवी के छूटे पसीने
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म गुड लक जेरी के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये फिल्म हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई हैं। साथ ही, एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी डेंसिंस सेंस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती है। अक्सर एक्ट्रेस की हॉट तस्वीर और वीडियोज वायरल होती रहती है, जिसे फैंस खूब पसंद करते है। इसी बीच उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

मायोसिटिस पर बोलते हुए भर आईं सामंथा की आंखें- मैं अभी मरी नहीं हूं…
साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों ‘यशोदा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जमकर फिल्म का प्रमोशन करती दिख रही हैं। हाल ही में सामंथा ने खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी बीमारी का खुलासा किया था, जिसके बाद ही फैंस उनकी तबीयत के बारे में जानना चाहते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सामंथा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें अभिनेत्री का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया गया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सामंथा ने कहा है कि वह अभी तक जिंदा हैं मरी नहीं हैं। मायोजिटिस नामक आॅटो-इम्यून बीमारी के लिए इलाज करवा रही सामंथा का कहना है वह हमेशा से एक फाइटर रही हैं और इससे भी लड़ लेगी। दरअसल, जब से सामंथा की खराब तबीयत के बारे में फैंस को पता चला है तभी से हर कोई उनकी तबीयत के बारे में जानना चाहता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे आर्टिइस पर सफाई देते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि जैसा कि मैंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि कुछ दिन अच्छे हैं और कुछ बुरे हैं। कुछ दिन बिस्तर से उठना मुश्किल होता है। कुछ दिन मैं लड़ना चाहती हूं। धीरे-धीरे मैं जिन दिनों से लड़ना चाहती हूं। उन दिनों की तुलना में अधिक से अधिक देना चाहती हूं’।

Related Articles