- रवि खरे
अभिनेत्री सामंथा की सलाह, वैकल्पिक दवा के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों बीमार हैं। उन्होंने लोगों को अनावश्यक दवाओं से बचने की सलाह दी है। सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नेबुलाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्होंने बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वाटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। सामंथा ने अपने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, आम वायरल के लिए दवा लेने से पहले वैकल्पिक उपाय आजमाने पर विचार करें। एक विकल्प में नेबुलाइजर का प्रयोग करना लाभदायक है। इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वाटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। वैकल्पिक दवा के अनावश्यक उपयोग से बचें। सप्ताह के शुरुआत में सामंथा ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान को योद्धा बताया था। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान का एक वीडियो भी पोस्ट किया था। क्लिप में हिना अपनी कीमोथेरेपी के लिए जाती हुई नजर आ रही थी। सामंथा ने क्लिप के साथ कैप्शन लिखा, आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान आप योद्धा हो। सामन्था को 2022 में मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर स्वस्थ खाने और कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से बचने की बात कही थी।
ओरछा में भूल भुलैया 3 की शूटिंग, ठेले पर चाट खाने पहुंचे कार्तिक आर्यन
कार्तिक इन दिनों हॉरर-कॉमेडी मूवी भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये एक्टर की इस साल की दूसरी फिल्म होगी। बी टाउन का ये हैंडसम एक्टर इन दिनों मध्य प्रदेश के ओरछा में भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है। मगर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कार्तिक एन्जॉयमेंट करना भी खूब जानते हैं। ओरछा के महल में भूल भुलैया 3 की शूटिंग हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां शूटिंग चल रही है। कार्तिक आर्यनपूरी टीम सहित ओरछा में मूवी की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। यहां के ऐतिहासिक धरोहरों में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग की जा रही है। इस बीच कार्तिक आर्यन शूटिंग से समय निकालकर ठेले पर चाट खाने के लिए पहुंचे। उन्हें अपने बीच देख सेल्फी के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। मगर इन सबसे बेफिक्र कार्तिक चाट का मजा लेने में मशगूल थे।
परिणीति ने निभाया अमरजोत का किरदार, लोगों की जमकर तारीफ
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में नजर आई। उन्होंने फिल्म में अमरजोत का किरदार निभाया है जिसे खूब पसंद किया गया। वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए खुशियों में बनी रहती हैं। परिणीति ने अपनी पोस्ट में लिखा-बहुत अच्छा लगा! आइए भारत के बारे में आम मिथकों को तोड़ें… मुझे वीडियो व मिथक भेजें! एक फैन ने मिथक को तोड़ते हुए कहा कि सरदार और पंजाबी अपनी बातों में बल्ले बल्ले नहीं कहते! परिणीति ने जवाब दिया, हां! और सब कुछ चक दे फट्टे नहीं होता…लस्सी हमारा एकमात्र बेवरेज नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा-राजस्थान में रहने वाला हर इंसान रेगिस्तान में अपने सिर पर पानी के बर्तन लेकर चलता है। इस पर परिणीति ने कहा-यह एक ब्यूटीफुल ट्रेडिशनल इमेज है! लेकिन राजस्थान एक कमर्शियल और मॉर्डन शहर भी हैं। बता दें परिणीति ने अंबाला में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और फिर लंदन के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स से ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की।
आयुष्मान की कविता को मिले 20 मिलियन व्यूज
एक्टर आयुष्मान खुराना की भारत के टी 20 वल्र्ड कप जीत पर समर्पित कविता ने 20 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं। कविता के बारे में आयुष्मान कहते हैं, जिस रात भारत ने टी 20 वल्र्ड कप जीता, मैं बहुत देर तक सो नहीं सका। यह व्यक्तिगत महसूस हुआ क्योंकि मेरा दिल भारत के लिए जोश से धडक़ता है और यह जीत लंबे समय से प्रतीक्षित थी। अगले दिन जब मैं जागा, तो मैं टीम के लिए, उनकी दृढ़ता के लिए और शोर को अनदेखा कर देश को शीर्ष गौरव दिलाने की उनकी क्षमता के लिए कुछ लिखना चाहता था। उन्होंने आगे कहा, जो मैंने लिखा, वह मेरे दिल से सीधा निकला और मुझे खुशी है कि यह भारत में और दुनियाभर में रह रहे भारतीयों के साथ इतना गूंजा। हम अपनी जीत के क्षण में एकजुट थे और हमने इसे गहराई से महसूस किया। आयुष्मान इस जीत को भारत की एकता और विविधता की जीत के रूप में देखकर बेहद खुश हैं।