बिच्छू इंटरटेंमेंट/शाहरुख सफलता के बीच आने वालों को रास्ते से हटा देंगे: अभिजीत

  • रवि खरे
अभिजीत भट्टाचार्य

शाहरुख सफलता के बीच आने वालों को रास्ते से हटा देंगे: अभिजीत
एक समय था, जब शाह रुख खान और अभिजीत भट्टाचार्य की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक अभिजीत ने शाह रुख खान की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी आवाज दी, लेकिन फिल्म बिल्लू के बाद उन्होंने कभी भी एसआरके के लिए गाना नहीं गाया। अब सालों बाद अभिजीत ने शाह रुख को लेकर बात की है। हाल ही में, अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी सालों की लड़ाई को भूलकर शाह रुख खान की तारीफ की। साथ ही उन पर तंज भी कसा। अभिजीत ने शाह रुख को सेल्फ मेड स्टार कहा है। साथ ही उन्हें कमर्शियल इंसान बताया। अभिजीत का कहना है कि भले ही शाह रुख खान सक्सेस के लिए लोगों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें एंटी-नेशनल कहना गलत है। अभिजीत ने कहा, हम दोनों का नेचर एक समान है। हमारे अंदर इगो नहीं है, लेकिन हमारे पास सेल्फ-रिस्पेक्ट है। अभिजीत ने शाहरुख की अनजान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादशाह, मैं हूं ना, ओम शांति ओम समेत कई फिल्मों में गाना गाया। अभिजीत की शिकायत ये थी कि फिल्म क्रेडिट में उनका नाम हमेशा आखिरी में आता था।

आलिया के डीपफेक का शिकार होने के बाद रश्मिका ने किया रिएक्ट, बताया- ‘डरावना’
हाल ही में ‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डीप फेक की शिकार हो गई थीं। इसके बाद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर जाकर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं बाद में काजोल और अब आलिया भट्ट भी डीपफेक का टारगेट बनी हैं। वहीं हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल का प्रमोशन करने आईं रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर डीपफके पर बात की और इसे बेहद डरावना भी बताया। साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों का शुक्रिया भी कहा जिन्होंने उनकी डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद उनके लिए आवाज उठाई और उन्हें अपना सपोर्ट दिया। रश्मिका ने कहा, डीपफेक कुछ समय से मौजूद हैं और हमने उन्हें नॉर्मल कर दिया है लेकिन यह ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा सोचती थी कि अगर मैं बोलने का फैसला करूं और बताऊं कि यह ठीक नहीं है, तो इसकी परवाह कौन करेगा। इसलिए, मुझे खुशी है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है।

शाहरुख खान और इरफान खान की फैन हैं कैथरीन जेटा-जोन्स
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैथरीन जेटा-जोन्स ने अपने अभिनेता पति माइकल डगलस के साथ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में सोमवार को शिरकत की। फिल्म फेस्टिवल में डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।  कैथरीन शाह रुख खान की ‘ओम शांति ओम’ के साथ रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ की भी प्रशंसक हैं, इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान, निमरत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अभिनय किया है।जेटा-जोन्स ने कहा कि अगर उन्हें भारत में कोई फिल्म करनी हो, तो वह ‘द लंच बॉक्स’ जैसी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी। जो उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जेटा-जोन्स ने कहा यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी और यह अब भी मेरी सर्वकालिक पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

विज्ञापन ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी, रातों-रात चमक गया करियर
यामी गौतम ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में उड़ान भरी। आज यामी बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन्स में गिनी जाती हैं। यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। साल 2009 में कलर्स चैनल पर शुरू हुआ शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ में यामी गौतम को लीड रोल के लिए चुना गया था। इस सीरियल में यामी गौतम ने गौतम खन्ना के साथ रोमांस किया था। इस सीरियल ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी और यामी भी रातों-रात हिट हो गईं। इस शो के 100 से भी ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हुए और शानदार सफलता हासिल की। इसी शो के साथ यामी गौतम की एक्टिंग की कहानी शुरू हो गई। अब 14 साल इंडस्ट्री में पूरे करने वाली यामी गौतम ने 2021 डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है।

Related Articles