- रवि खरे
आलिया को एक सवाल पर आया गुस्सा, रिपोर्टर की ही लगा दी क्लास
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है लेकिन फिल्म लगातार विरोधों और बायकॉट का सामना भी कर रही है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं लेकिन बावजूद इसके वह फिल्म का प्रमोशन करने में जी जान लगाती दिखाई पड़ रही हैं। हाल ही में जब फिल्म को लेकर एक चुभने वाला सवाल किया तो वह भड़क गईं। आलिया भट्ट से एक प्रमोशन इवेंट में पत्रकार ने चल रहे विरोध के चलते ये पूछ लिया था कि क्या यह फिल्म को रिलीज करने का सही समय है? एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि फिल्म उस क्लाइमेट में रिलीज हो रही है जब कोई भी फिल्म हिट नहीं हो रही है। सवाल के जवाब में आलिया भट्ट ने कहा, ‘कौन सा क्लाइमेट? सर्दी-गर्मी जैसा कुछ नहीं है।’ आलिया भट्ट ने बायकॉट जैसी चीजों को दरकिनार करते हुए कहा, ‘ये बहुत सुंदर क्लाइमेट है किसी भी फिल्म को रिलीज करने का। इस वक्त हमें सेहतमंद और सुरक्षित रहने की जरूरत है। हमें लाइफ में जो कुछ भी मिला है उसका शुक्रगुजार होना चाहिए।’ आलिया भट्ट ने पत्रकार के सवाल पर उसी की क्लास लगा दी।
पुष्पा में ठुमकों से लूटे थे दिल, बॉलीवुड डेब्यू में डराएंगी सामंथा
पुष्पा में सेक्सी आइटम डांस ऊ अंतवा से युवाओं में क्रेज पैदा करने वाली सामंथा रूथ प्रभु हिंदी फिल्मों में अपनी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। जल्द ही वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। लीड हीरोइन के रूप में यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसे स्त्री फेम अमर कौशिक निर्देशित करने वाले हैं। इससे पहले वह वेब सीरीज फैमिली मेन में नजर आई थीं, लेकिन उनके सारे डायलॉग्स तमिल में थे। अमर कौशिक की पिछली फिल्म स्त्री की तरह यह फिल्म भी हॉरर कहानी ही रहेगी। मतलब साफ है कि जो दर्शक उनके ठुमकों और अदाओं पर फिदा थे, वह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में उन्हें देख कर डरेंगे। सामंथा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू तो कर ही रही हैं, साथ ही वह डबल रोल में नजर आएंगी। एक रोल होगा राजकुमारी का और दूसरा रोल भूतनी का। फिल्म में आयुष्मान, सामंथा के प्रेमी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी राजस्थान की एक लोक कथा पर आधारित है। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।
हेयर स्टाइलिश संग ही रोमांस करने लगीं सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। एक बार फिर सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एनर्जी कमाल की लग रही है, लेकिन वो जिस तरह डांस कर रही हैं लोग उन्हें अब ट्रोल करने लगे हैं। सारा अली खान अपने हेयर स्टाइलिश के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ जमकर रोमांस करती नजर आ रही हैं।
पंकज त्रिपाठी ने बायकॉट ट्रेंड पर दी नसीहत, बोले- बॉलीवुड को आत्म-मूल्यांकन की जरूरत
बॉलीवुड को लेकर इन दिनों बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। इस पर कई कलाकार अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। बायकॉट की वजह से फिल्मों के बिजनेस पर असर पड़ रहा है। अब दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बायकॉट ट्रेंट पर प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन सहित कई बड़े बजट की फिल्मों को बॉक्स आॅफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। पंकज त्रिपाठी ने कहा, हम क्या बना रहे हैं और हम इसे कैसे बना रहे हैं, इसके बारे में आत्म-मूल्यांकन की आवश्यकता है। यह जरूरी भी है और यही कमी है। इसके बाद पंकज ने बायकॉट ट्रेंड पर अपना पक्ष रखा। पंकज त्रिपाठी ने कहा, अगर कोई फिल्म खराब है, तो वह नहीं चलती और इसका बायकॉट नहीं किया जाता है। लोग सिनेमा हॉल नहीं जाते। यह भी तो बहिष्कार है ना? तब कोई सोशल मीडिया अभियान नहीं चलाता, और कोई हैशटैग नहीं यूज करता, लेकिन फिल्म फिर भी नहीं चलती। लेकिन हां, आत्म-मूल्यांकन की जरूरत है। इसका समाधान निकालना होगा।