बिच्छू इंटरटेंमेंट/रिया चक्रवर्ती की पसंद बन गए जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ

रिया चक्रवर्ती
  • रवि खरे

रिया चक्रवर्ती की पसंद बन गए जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों निखिल कामथ को डेट कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती को फिर से प्यार मिल गया है। एक्ट्रेस कथित तौर पर ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ को डेट कर रही हैं। निखिल, जो पहले पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को डेट कर रहे थे, ने मानुषी को अनफॉलो करने के बाद इंस्टाग्राम पर रिया को फॉलो करना शुरू कर दिया है। रिया फोटो-शेयरिंग ऐप पर भी निखिल को फॉलो कर रही हैं। अपनी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली की रिलीज का इंतजार कर रहीं मानुषी ने भी निखिल को अनफॉलो कर दिया है। कथित तौर पर निखिल और मानुषी ने 2021 में डेटिंग शुरू की और अपने रिश्ते को निजी रखा था। उन्हें कई बार एक साथ घूमते हुए देखा गया। पिछले साल फीफा विश्व कप के दौरान उन्हें ऋषिकेश और कतर के दोहा में लुसैल स्टेडियम में भी देखा गया था।

रिस्की रोमियो में नजर आयेंगे सनी सिंह और कृति खरबंदा
अभिनेता सनी सिंह की आने वाली फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम रिस्की रोमियो है। खास बात ये है कि एक कॉमेडी मसाला मूवी होने वाली है, जिसमें अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ पहली बार सनी नजर आएंगे। सनी और कृति की इस अपकमिंग फिल्म के पोस्टर से ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि ये एक न्यू ऐज जॉनर एपिक कॉमेडी फिल्म साबित हो सकती है। इस मूवी का डायरेक्शन अबीर सेन गुप्ता कर रहे हैं, ये वही अबीर हैं जो इंदु की जवानी में कियारा आडवाणी और मिसेज अंडरकवर में राधिका आप्टे जैसी मशहूर अभिनेत्री को डायरेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में अब अबीर सेन गुप्ता ने रिस्की रोमियो के जरिए एक फ्रेश पेयर सनी सिंह और कृति खरबंदा पर दांव खेला है। रिस्की रोमियो के इस मोशन पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है, जिसके चलते वे इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

एकता बनी एमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता
भारत की कंटेंट क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन पावरहाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक एकता आर. कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी. डायरेक्टोरेट अवार्ड मिलेगा, जिसकी घोषणा इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आट्र्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की। न्यूयॉर्क शहर में 51वें इंटरनेशनल एमी. अवाड्र्स गाला में एकता कपूर को प्रदान किया जाएगा। पैसनर ने कहा, एकता आर कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में मार्केट नेतृत्व के साथ बालाजी को भारत के अग्रणी मनोरंजन खिलाडिय़ों में से एक बना दिया है, जो अपनी लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, हम अपने डायरेक्टोरेट अवार्ड के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनके उल्लेखनीय करियर और प्रभाव को सम्मानित करने के लिए उत्सुक हैं।

रगड़ा पेटिस खाती दिखाई दी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को लोग उनके अभिनय के लिए जानते ही हैं, लेकिन उससे ज्यादा लोग उनके फिटनेस के दिवाने हैं। शिल्पा शेट्टी जितना अपनी सेहत का ख्याल रखती हैं, उतनी ही वे खाने-पीने की शौकीन हैं। इसके बाद  शिल्पा शेट्टी को स्ट्रीट फूड इंजॉय करते देखा गया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में शिल्पा अपनी एक दोस्त के साथ स्ट्रीट फूड इंजॉय करती दिखाई दे रहीं हैं। शिल्पा शेट्टी को मुंबई की एक स्वीट शॉप पर कई तरह की मिठाइयां खाते देखा गया। शिल्पा शेट्टी को मिल्क केक और मावा केक जैसी मिठाइयों का मजा लेते देखा गया। फिर वह दुकानदार से रगड़ा पेटिस की प्लेट देने के लिए कहती है। शिल्पा शेट्टी को एक पब्लिक प्लेस पर देख फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। शिल्पा शेट्टी  इस दौरान काफी खुश नजर आईं।

Related Articles