– रवि खरे
शादीशुदा महेश भूपति के स्वभाव पर फिदा हो गई थीं लारा दत्ता
बॉलीवुड अभिनेत्रियों और खिलाड़ियों का पुराना नाता रहा है। अक्सर इनके अफेयर की खबरें आती रहती हैं। कई खिलाड़ी और बॉलीवुड हसीनाएं शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं। एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के प्यार के किस्सों की भी चर्चा हर तरफ थी और आज दोनों हमसफर हैं। जहां लारा को साल 2000 में मिस यूनिवर्स’ के खिताब से नवाजा जा चुका है, वहीं महेश ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट’ को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी हैं। तो आइए आपको बताते हैं इस कपल की लव स्टोरी के बारे में सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात बेहद खास थी। ये दोनों ही बेंगलुरु से हैं। कहा जाता है कि महेश भूपति ने पहली बार लारा दत्ता को साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद देखा था। हालांकि, मिस यूनिवर्स से पहले महेश भूपति एक विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी बन चुके थे। लारा दत्ता को पहली बार देखने के बाद उन्हें पसंद करने लगे थे।
कार्तिक के नक्शे कदम पर चलीं दीपिका, फ्लाइट में किया ये काम
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड क्वीन जो भी करती हैं वह सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं। फिल्मों में उनका दमदार वीडियो हो, या फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला उनका वीडियो, उनकी छोटी-छोटी हरकतें फैंस का दिल जीत लेती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। अब हाल ही में पठान एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कार्तिक आर्यन के नक्शे कदम पर चलते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। बॉलीवुड सितारों को अक्सर हम बिजनेस क्लास या प्राइवेट प्लेन में ट्रैवल करते हुए देखते हैं।
उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी, कहा- उसे कब्रिस्तान में दफन नहीं होने देंगे
आज के समय उर्फी जावेद सोशल मीडिया का एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। कपड़ों की वजह से उर्फी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं हाल ही में एक्टर फैजान अंसारी ने उर्फी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। पिछले कुछ समय से उर्फी जावेद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अभिनेता फैजान अंसारी ने अब फतवा जारी कर दिया है। सोशल मीडिया इन्फुएंसर फैजान अंसारी ने जुहू कब्रिस्तान में अर्जी दी है। फैजान अंसारी ने मीडिया के सामने कहा कि उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी किया जाए। उन्हें बेहद शर्म आती है जब कोई कहता है कि मुस्लिम लडक़ी नंगी घूम रही है। अंसारी ने आगे कहा कि उर्फी ने इस्लाम का अपमान किया है। जब उनका इंतकाल होगा तो उन्हें कब्रिस्तान में जगह भी नहीं दी जाएगी। फैजान ने मीडिया के सामने आगे कहा, उर्फी जावेद जिस तरह के कपड़े पहनती हैं, उससे दुनियाभर के मुसलमानों की बदनामी हो रही है। वह अगर ये कहती हैं कि वह इस्लाम को नहीं मानती हैं तो सबसे पहले अपना नाम बदले। हमें बहुत बुरा लगता है, जब कोई कहता है कि एक मुस्लिम लडक़ी इस तरह के कपड़े पहनती है। अंसारी ने आगे बताया कि उन्होंने फतवा जारी करने के लिए दिल्ली के मौलाना और मुंबई के शहर काजी को भी शिकायत दी है।
मलाइका ने बॉडीगार्ड के सामने दिखाया बॉसी अंदाज वीडियो देख लोगों ने कर डाला ट्रोल
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस जहां कही भी जाती है पैपराजी उनके पीछे चले आते हैं। हर रोज उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि मलाइका अरोड़ा पैपराजी की फेवरेट हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उन्होंने रेड आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। इस दौरान का वीडियो अब सामने आ गया है। इस क्लिप को देखने के बाद जहां कुछ लोग उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर्स गैंग एक बार फिर मलाइका अरोड़ा पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। मलाइका अरोड़ा के बॉडीगार्ड के हाथों में उनका बैग है। क्लिप में बॉडीगार्ड को कार से सामान निकालते हुए देखा गया, जबकि मलाइका फ्रीहैंड चली गईं। इसी वजह से लोग मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।