लंदन से केआरके के बेटे की अपील…..बचा लीजिए कहीं मेरे पिता का सुशांत की तरह मर्डर न हो जाए…

फैसल कमाल खान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  अपनी उटपटांग कारस्तानियों के लिए जग जाहिर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके के बेटे फैसल ने लंदन से ट्वीट कर कुछ फिल्मी सितारों और राजनीतिज्ञों से अपने पिता की जान बचाने की गुहार लगाई है….. फैसल ने लिखा है कि उसे डर है कि कहीं उसके पिता का सुशांत की तरह मर्डर न हो जाए…… आखिर क्या है पूरा मामला आईए आपको बताते हैं । 8 सितंबर को कमाल आर खान जेल से बाहर आए तो उनके ट्विटर अकाउंट ने फिर से सांस ली. लोगों को लगा कि अब केआरके फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाएंगे. ऐसा हुआ भी लेकिन ट्वीट केआरके ने नहीं बल्कि उनके बेटे फैसल कमाल ने किया और इस ट्वीट में जो लिखा वो पढ़कर अब पूरा बॉलीवुड हिल गया है. केआरके  के बेटे अपने पिता की जान को खतरा बता रहे हैं और उन्होंने रितेश देशमुख अभिषेक बच्चन  और देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी है. हैरानी की बात ये है कि अभिषेक हमेशा से ही कमाल आर खान के निशाने पर रहे लेकिन अब बेटा उन्हीं से ही पिता के लिए मदद मांग रहा है. ट्वीट में फैसल कमाल ने लिखा  ‘मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं. कुछ लोग मुंबई में मेरे पिता को परेशान और प्रताड़ित करके मारने की कोशिश कर रहे हैं, मैं अभी 23 साल का हूं और लंदन में हूं. मैं जूनियर बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस से मेरे पिता को बचाने की रिक्वेस्ट करता हूं. मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगे.’ इतना ही नहीं दूसरे ट्वीट में फैसल ने लिखा कि वो नहीं चाहते कि उनके पिता सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाए. आपको बता दें कि केआरके सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बंटोरते रहते हैं. वो फिल्म का रिव्यू करते हैं और खुद को फिल्म क्रिटिक का दर्जा भी देते हैं. हाल ही में एक पुराने मामले में उन्हें 5 सितंबर को हिरासत में लिया गया था. ये मामला केआरके के ट्वीट से ही जुड़ा था जिसे लेकर केस 2020 और 2021 में दर्ज हुआ था. जिसके बाद अब वो जमानत पर बाहर आ चुके हैं।

Related Articles