- रवि खरे
फिल्म शाकुंतलम के लिए सामंथा ने पहनी भारी-भरकम महंगी ड्रेस
सामंथा प्रभु जल्द ही कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर बेस्ड फिल्म शाकुंतलम में नजर आने वाली हैं। खबरें हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ की ज्वैलरी और लगभग 30 किलोग्राम की साड़ी को एक हफ्ते तक पहना था। इस फिल्म में राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। शकुंतला का रोल सामंथा निभा रही हैं वहीं राजा दुष्यंत के किरदार में एक्टर देव मोहन नजर आएंगे। फिल्म 17 फरवरी 2023 को पैन इंडिया रिलीज होगी। कालिदास की विश्व प्रसिद्ध नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर बेस्ड इस फिल्म का डायरेक्शन अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गुणशेखर ने किया है। फिल्म को 3D में रिलीज करने की तैयारी है और इसी वजह से फिल्म की रिलीज में देरी भी हो गई। फिल्म पहले 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 3D कन्वर्जन में हुई देरी के लिए फिल्म की रिलीज को आगे के लिए टाल दिया गया। फिल्म का बजट तकरीबन 60 से 70 करोड़ है। 5 जनवरी को सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वो शाकुंतलम के लिए डबिंग करते हुए नजर आ रही हैं।
वेब सीरीज आर्या 3 में खतरनाक अंदाज में नजर आई सुष्मिता सेन
वेब सीरीज आर्या 3 का फस्र्ट लुक सामने आया है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में सुष्मिता सिगार फूंकते और गन अपलोड करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- वो वापस आ गई है वो मतलब बिजनेस। इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द सीरीज प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अनाउंसमेंट के बाद से ही सुष्मिता के फैंस तीसरे सीजन के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। टीजर में सुष्मिता के सनग्लासेस और उनका लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लग रहा है। सोशल मीडिया पर आर्या का फस्र्ट लुक बेहद पसंद किया जा रहा हा। हालांकि अभी तक सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई खास अपडेट नहीं सामने आया है।मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता के फैंस उनके नए अवतार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मैं आर्या 3 के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मैम आपने नए सीजन के लिए बहुत इंतजार करवाया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं सुष्मिता को यशराज फिल्म्स में स्पाइ के रोल में देखना चाहूंगा। गौरतलब है कि सुष्मिता ने जून 2020 में आर्या वेब सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था।
राजकुमार राव की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं मैं: ज्योतिका
साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस ज्योतिका ने कहा है कि वह अपने सह-अभिनेता राजकुमार राव की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि राजकुमार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना उनके लिए एक सम्मान की बात है। ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा। भारी मन से श्री के लिए अपना हिस्सा पूरा किया। मैंने अब तक जितने भी क्रू के साथ काम किया है यह उनमें से सबसे अच्छे क्रू में से एक है। मुझे इस अर्थपूर्ण सिनेमा का हिस्सा बनाने के लिए तुषार और निधि का धन्यवाद। राज आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं मैं। बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है आपसे बहुत कुछ सीखा है। एक कलाकार के रूप में मैं इस टीम से जो कुछ वापस ले रही हूं वह है.. ग्रोथ। श्री द्रष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला पर आधारित एक जीवनी नाटक है। राजकुमार अभिनीत यह तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है। बता दें कि ज्योतिका फिल्म श्री के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आजकल जहां साउथ के कलाकार हिंदी फिल्मों में अभिनय के लिए तो बालीवुड के कलाकार साउथ की फिल्मों में अभिनय करने के लिए बेताब है।
चंद्रमुखी 2 के क्लाइमेक्स गाने के लिए रिहर्सल शुरू
फिल्म चंद्रमुखी 2 के क्लाइमेक्स गाने के लिए रिहर्सल शुरू हो गई है। इस फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक अपडेट साझा किया है। फिल्म में राघव लॉरेंस मुख्य अभिनेता हैं। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने उल्लेख किया कला मास्टर जी के साथ चंद्रमुखी 2 के लिए क्लाइमेक्स गीत का पूर्वाभ्यास शुरू किया। यह गीत गोल्डन ग्लोब विजेता श्री एम.एम कीरावनी जी द्वारा रचित है। चंद्रमुखी 2 में कंगना राजा के दरबार में एक प्रसिद्ध नर्तकी की भूमिका निभाती नजर आएंगी जो अपनी लुभावनी सुंदरता के लिए जानी जाती है। 2005 में रिलीज हुई फिल्म की प्रीक्वेल में सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन ने अभिनय किया था। चंद्रमुखी मलयालम फिल्म मणिचित्राथझु की रीमेक है और इसे हिंदी में अक्षय कुमार-स्टारर भूल भुलैया के रूप में रूपांतरित किया गया था। यहां बता दें कि कंगना के पास तेजस इमरजेंसी और नोटी बिनोदिनी पाइपलाइन में हैं।