
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। अपने 32 सालों के करियर में पहली बार सलमान खान एक बायोपिक में अभिनय करने जा रहे हैं। एक जासूस की जिंदगी पर बनने वाली इस फिल्म को सलमान खान ने हां कर दी है। वह डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म में मशहूर भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक का रोल करने की तैयारी में हैं.बॉलीवुड के भाईजान की फिल्मों को लेकर काफी बज रहता हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में वैसी सफल नहीं हो पाई हैं, जिसकी उनसे उम्मीद थी. इसलिए वह अपनी आने वाली फिल्मों के लाइन-अप पर दोबारा विचार कर रहे हैं. कॉमिडी, ड्रामा, एक्शन, रोमांटिक फिल्मों को करने के बाद अब वह डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म में ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक का रोल करने की तैयारी में हैं। राजकुमार गुप्ता का ये प्रोजेक्ट हालांकि अभी बिलकुल शुरुआती स्टेज में है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक एक्शन थ्रिलर है, जो भारतीय इतिहास की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है. साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान खान के काम पूरे होने के बाद यह फिल्म फ्लोर पर जाएंगी। फिल्म भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है. रवींद्र कौशिक को भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है, उन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है. राजकुमार गुप्ता पिछले 5 सालों से उनके जीवन पर रिसर्च कर रहे हैं और आखिरकार उन्होंने एक स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जिसको वह पर्दे पर लाना चाह रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ये स्क्रिप्ट सलमान को सुनाई, जिसके तुरंत बाद सलमान ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। साल 2012 में जब कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई थी, तब लोगों को लगा कि ये फिल्म रविंद्र कौशिक की कहानी पर बनी है. लेकिन वह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास ‘टाइगर 3’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’और तमिल फिल्म मास्टर के रीमेक में भी काम करने वाले हैं. मास्टर की स्क्रिप्टिंग पर अभी काम चल रहा है।