बुद्धू बक्से से/कपिल के शो में फिर आ रही हैं रोशेल राव…….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

रोशेल राव

कपिल के शो में फिर आ रही हैं रोशेल राव…….
द कपिल शर्मा शो में एक बार फिर रोशेल राव नजर आने वाली है उन्होंने बताया है कि वह कपिल शर्मा के साथ काम करने को चुनौतीपूर्ण क्यों मानती हैं रोशेल राव द कपिल शर्मा शो को लेकर बहुत उत्साहित है हालांकि इस बार वह शो में नर्स की भूमिका में नजर नहीं आएंगी रोशेल राव ने इस बात को लेकर बातचीत की है उन्होंने यह भी कहा कि द कपिल शर्मा शो के बाद उनका जीवन बदल गया है उन्होंने यह भी कहा कि द कपिल शर्मा के साथ काम करने के अलावा वह सुनील ग्रोवर को मिस करती हैं जिनके साथ उनके कई सीन थेस उन्होंने यह भी कहा कि इस शो पर वापस आना, घर आने जैसा है।  इस बारे में बताते हुए रोशेल कहती है, यह मेरे लिए बहुत हेक्टिक था शो पर कुछ नए एडिशन भी हुए हैंस कुछ नए कैरेक्टर भी हैस सभी को लगता था कि मैंने शो छोड़ दिया है लेकिन एक बार फिर मैं शो पर वापिस आ गई हूं इस बार का सेट भी काफी अच्छा है अब मुझे काम करके बहुत अच्छा लगा है।  इस अवसर पर रोशेल राव ने आगे कहा, जब कपिल शर्मा सेट पर होते हैं तब मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है वह सेट पर होते हैं तो मैं नर्वस हो जाती हूं उनके अलावा भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और चंदन प्रभाकर वे सभी बहुत अच्छे हैं मैं थोड़ी बहुत नर्वस हमेशा रहती हूं अगर मेरी पांच लाइनें भी होंगी, तो मैं उनकी बहुत अच्छे से तैयारी करती हूं मैं बहुत अभ्यास करती हूं मैं गलत नहीं करना चाहती मैंने उसे बहुत कुछ सीखा है वह बहुत अच्छे हैं वह मुझे बहुत अच्छे से कवर करते हैं उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगता है। 

अनुपमा में आने वाले हैं 5 धमाकेदार ट्विस्ट…
लोकप्रिय शो अनुपमा आगामी एपिसोड के साथ बहुत ही मजेदार ट्विस्ट और टर्न लेकर आने के लिए तैयार है। अनुज कपाड़िया की शो में एंट्री के नए प्रोमो सामने आने के बाद हर जगह उनकी ही चर्चा है। अनुपमा में अनुज कपाड़िया की एंट्री के साथ कई बड़े ट्विस्ट भी आने वाले हैं। निर्माताओं ने अनुज कपाड़िया की एंट्री की योजना बनाई है, जो कौन है वो के प्रोमोज के साथ सामने आ रही है। इसी बीच सीरियल अनुज को मिलाकर 4 नए चेहरे देखने को मिलेगे। तो चलिए जानते हैं अनुपमा में जल्द आ रहे 5 धमाकेदार ट्विस्ट के बारे में… अनुपमा में एक रीयूनियन पार्टी में अनुज की एंट्री होगी। प्रोमो में समर, अनुपमा के स्कूल रीयूनियन के बारे में बात करता दिख रहा है। दूसरी ओर, परितोष, वनराज और काव्या, अनुपमा के रीयूनियन का मजाक उड़ाते हुए दिखाई देते हैं। काव्या उस पार्टी और बॉयफ्रेंड के बारे में चर्चा करती हैं जिस पर वनराज, अनुपमा और उसके बॉयफ्रेंड को सोचकर हंसता है। तभी अनुज कपाड़िया की पार्टी में एंट्री होगी और सभी उत्साहित हो जाएंगे। जैसा कि हम जानते हैं, अनुपमा का अनुज पर बड़ा क्रश था और अब उनका बचपन का प्यार शो में वापस आ गया है। इस रीयूनियन नाइट में अनुपमा और अनुज का भी किस्मत कनेक्शन होने वाला है। सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया, वनराज को एक बड़ी डील का ऑफर देगा। अनुज कपाड़िया एक बिजनेस टाइकून हैं और वो अपने गृहनगर में बिजनेस करना चाहता है। इसलिए अनुज, वनराज और अनुपमा का वेयरहाउस खरीदना चाहता है, जहां वो उस क्षेत्र में एक बड़ा पांच सितारा होटल और एक स्कूल बनाएगा। वनराज इस ऑफर से खुश हैं क्योंकि यह ऑफर 5 करोड़ रुपए का है। लेकिन अनुपमा नए सौदे से इतनी खुश नहीं हैं। वनराज सौदा करने के लिए लालची हो रहा है क्योंकि वो आर्थिक परेशानी से कैसे भी बाहर आना चाहता है। क्या अनुपमा भी अनुज कपाड़िया के साथ डील करने के लिए राजी हो जाएंगी और वनराज इस डील के लिए कितना लालची हो जाएगा ये देखना होगा। अनुपमा में फिर से देविका भी एंट्री करती नजर आ रही हैं। देविका स्कूल रीयूनियन पार्टी में शामिल होने के लिए लौटेगी। अनुज कपाड़िया, अनुपमा के बचपन का प्यार हैं और अब उन्हें एक प्रसिद्ध बिजनेस टाइकून के रूप में देखा जाएगा। जैसा शो के दर्शक चाहते हैं कि अनुपमा किसी भी अन्य महिला की तरह जीवन में आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करे। दूसरी ओर, अनुपमा की समर्थक और दोस्त देविका की शो में वापसी हो गई है। अब देविका, अनुपमा और अनुज को सीरियल में एक करती नजर आने वाली है। वैसे देविका ऐसा कैसे करेगी ये देखना दिलचस्प होगा। अनुपमा एक के बाद एक नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के साथ तैयार है। आने वाले एपिसोड में नंदिनी पुराने नंबर से एक फोन कॉल देखकर घबरा जाती है। नंदिनी का भयानक अतीत उसे एक बार फिर परेशान करने के लिए तैयार है।नंदिनी फोन कॉल देखकर डर जाती है और घबरा जाती है और कॉल काट देती है। चूंकि शाह परिवार टैक्ट के मुद्दों से निपट रहा है और बेचारी नंदिनी बिल्कुल अकेली है। शो में नंदिनी के पति की बड़ी एंट्री होने वाली है, जो कहानी में एक बड़ा बदलाव लाएगा। नंदिनी ने समर से अपने पास्ट के बारे में झूठ क्यों बोला? यह देखना दिलचस्प होगा कि नंदिनी अपने जीवन में इस नई समस्या से कैसे निपटती है?

बिग बॉस में सनी लियोनी का तड़का………
ओटीटी प्लेटफार्म पर करण जौहर प्रजेंट बिग बॉस में अब सनी लियोनी प्रवेश करने वाली हैं….. वे घर में क्या करने वाली हैं यह आपको जल्द ही आने वाले एपिसोड  में दिख जाएगा। और क्या क्या चल रहा है बिग बॉस में आईए आपके बताते हैं। बिग बॉस ओटीटी का पूरा सफर छह हफ्ते का है, जिसमें से तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। तीसरे हफ्ते के संडे का वार में करण जौहर शामिल हुए। संडे का वार की शुरुआत काफी मजेदार अंदाज में हुई और कंटेस्टेंट्स ने जन्माष्टमी के खास पर्व पर डांस किया। जन्माष्टमी के खास मौके पर घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने डांस परफॉर्मेंस दी। दिव्या- शमिता और राकेश ने फिल्म लगान के राधा गाने पर परफॉर्मेंस दिया तो वहीं प्रतीक- नेहा और अक्षरा ने हमसे है मुकाबला के गोपाला गोपाला पर डांस किया। वहीं निशांत- मूस के साथ ही आखिर में सभी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के राधा गाने पर परफॉर्मेंस किया। डांस परफॉर्मेंस के बाद करण ने जब मूस की तारीफ की तो उन्होंने खुद को करण की अगली फिल्म के लिए पूछा तो करण ने भी हां कह दिया। करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को कहा कि घर वाले खुद को नहीं बल्कि दूसरों को ज्यादा जानते हैं। ऐसे में उन्होंने सभी को कुछ तस्वीरें दिखाईं और कंटेस्टेंट्स से उसके बारे में पूछा। वहीं राकेश ने बातों बातों में कह दिया कि शमिता काफी डिलीशियस हैं। वहीं राकेश ने करण को हॉट, केयरिंग और नाइस पर्सन बताया। करण जौहर ने रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बाद कंटेस्टेंट्स का कम्पेटिबिलिटी टेस्ट करवाया। ऐसे में सबसे पहले मिलिंद गाबा-  अक्षरा सिंह से सवाल पूछे गए और उन्हें 10 में से 7 नंबर मिले। वहीं इसके बाद प्रतीक- नेहा, शमिता- राकेश और  निशांत- मूस से सवाल पूछे गए। रिपोर्ट कार्ड और कम्पेटिबिलिटी टेस्ट के बाद करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को बेवफाई का शॉट टास्क दिया। इस टास्क में करण ने करेले के जूस के शॉट्स बनवाए, और उस कंटेस्टेंट को पीने के लिए कहा जिसने बेवफाई की है। इस टास्क में राकेश ने दिव्या, शमिता ने दिव्या, नेहा ने मिलिंद, प्रतीक ने मूस, मूस ने निशांत, निशांत ने मूस, अक्षरा ने प्रतीक, मिलिंद ने नेहा और दिव्या ने निशांत- शमिता को चुना। शो में सनी लियोनी पहुंची और करण जौहर के साथ ढेर सारी मस्ती की। करण जौहर ने पहले सनी लियोनी के साथ रैपिड फायर राउंड खेला, इसके बाद सनी ने गानों पर करण के साथ डांस भी किया। सनी ने सनी देओल के हुक स्टेप को भी करण जौहर के साथ किया। इसके बाद सनी की एंट्री घर के अंदर हुई। बता दें कि तीसरे हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं हुआ। करण जौहर ने काफी सस्पेंस के बाद इस बात का खुलासा किया कि इस बार कोई भी घर से बाहर नहीं होगा। याद दिला दें कि पहले हफ्ते उर्फी जावेद, जबकि दूसरे हफ्ते रिद्धिमा और करण नाथ एलिमिनेट हुए थे। शो के आखिर में करण ने बताया कि घर में जल्दी ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। 

Related Articles