बिच्छू इंटरटेंमेंट/कंट्रोवर्सी क्वीन’ हैं रिया सेन, कभी एमएमएस हुआ लीक तो कभी लड़की को किया किस

  • रवि खरे
रिया सेन

कंट्रोवर्सी क्वीन’ हैं रिया सेन, कभी एमएमएस हुआ लीक तो कभी लड़की को किया किस
एक्ट्रेस रिया सेन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म  24 जनवरी, साल 1981 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। रिया सेन अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं, हालांकि अब वह हिंदी फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में वो एक्टिव हैं। आखिरी बार 2013 में ‘रब्बा मैं क्या करूं’ उनकी हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी। रिया सेन की मां मूनमून से काफी बड़ी स्टार रह चुकी हैं। उनकी बहन राइमा सेन भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग विरासत में मिलने के बाद भी रिया सेन अक्सर कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही हैं।  आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन और अश्मित पटेल के बीच अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं थी इसके अलावा दोनों का एक अश्लील एमएमएस भी लीक हुआ था, जिसने इस खूबसूरत एक्ट्रेस के करियर पर ब्रेक सा लगा दिया था। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन और अश्मित पटेल के बीच अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं थी इसके अलावा दोनों का एक अश्लील एमएमएस भी लीक हुआ था, जिसने इस खूबसूरत एक्ट्रेस के करियर पर ब्रेक सा लगा दिया था।

सारा के साथ हुआ हादसा, मेकअप रूम में एक्ट्रेस के चेहरे के पास हुआ बल्ब ब्लास्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान  के साथ एक हादसा हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो थोड़ा डराने वाला है इस वीडियो को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस हादसे को सारा ने खुद को हॉरर बताया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा एक मेकअप रूम में बैठी हैं। उन्होंने एक गुलाबी रंग का स्वेटशर्ट पहनी हुई है। मेकअप आर्टिस्ट सारा के चेहरे टचअप करते हुए हुए नजर आ रही हैं। सारा अली खान इस दौरान एक किसी से कहती हैं, जीतू से कह दो नारियल पानी ला दे। ये कहते-कहते सारा मेकअप देखने लगती हैं और टचअप करने के बाद मेकअप आर्टिस्ट भी वहां चली जाती हैं। तभी अचानक से एक तेज साइरन की आवाज आती है और सारा के बगल में लगे बल्ब में ब्लास्ट हो जाता है। अचानक हुई बल्ब ब्लास्ट की इस आवाज से सारा डर जाती हैं।

बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले एविक्ट हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी?
बिग बॉस 15 अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। घर के सभी कंटेस्टेंट्स टास्क में बेहतर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जहां आॅडियंस अब यह देखने के लिए बेताब हैं कि घर का कौन-सा कंटेस्टेंट ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। वहीं वीकेंड का वार एक नया मोड़ लेकर आएगा। द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक देवोलीना शो से बाहर हो जाएंगी। देवोलीना के अलावा द खबरी ने यह भी दावा किया कि इस हफ्ते की शुरूआत में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में दोबारा एंट्री करने वाले राजीव अदातिया भी घर से बाहर आएंगे देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले, राखी सावंत और उनके पति रितेश ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री की थी। देवोलीना पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रही थी। अभिजीत और रश्मि के साथ उनकी लड़ाई से लेकर प्रतीक सहजपाल की दोस्ती तक, वह कई वजहों से चर्चा में रही है।

बरखा सिंह ने कहा-अगर फिल्म ‘ताल’ का रीमेक बनेगा, तो उसमें ऐश्वर्या का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी
‘हाउस अरेस्ट’, ‘साइलेंस’, ‘कैन यू हेयर इट?’, ‘मर्डर मेरी जान’ जैसी फिल्में कर चुकीं बरखा सिंह की फिल्म ’36 फार्महाउस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हो चुकी है। बरखा सिंह ने ’36 फार्महाउस’ और अपने करियर से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। बहुत एक्साइटेड हूं, खुशी हो रही है, क्योंकि सुभाष घई की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। अब उनकी फिल्म में बतौर एक्टर शामिल हुई हूं तो मजा ही आ गया। इसकी शूटिंग वगैरह करते हुए भी और नए साल पर रिलीज हो रही है, तब भी बड़ी खुशी हो रही है। फिल्म ताल, क्योंकि उस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय से जो कराया है, उनका कैरेक्टर जिस तरह से ट्रांजेक्शन हुआ है, वह बहुत सिंपल परफॉर्मर लगता है। अगर ताल रीमेक होगी, तब उसमें ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी।

Related Articles