- रवि खरे
फिल्म रामायण में मुख्य भूमिका निभाएंगे रणबीर कपूर और साई पल्लवी
अब मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म रामायण का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। तो वहीं माता सीता के अवतार में साई पल्लवी दिखाई देंगी। इसी बीच फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक कर दी है जो कि धड़ल्ले से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में रणबीर भगवान राम और साई मां सीता के अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं रणबीर और साई से पहले रामायण के सेट्स से एक्टर अरुण गोविल और एक्ट्रेस लारा दत्ता की तस्वीरें भी लीक हुई थीं। जिसमें अरुण राजा दशरथ के लुक में नजर आए थे। वहीं लारा दत्ता, रानी कैकयी के अवतार में दिखी थीं। बता दें कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। वहीं केजीएफ स्टार यश इसमें रावण का रोल निभाते दिखेंगे। खबरें हैं कि बॉबी देओल और विजय सेतुपति जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। वहीं रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर एनिमल में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी धमाकेदार है।
फरीदा ने 17 साल की उम्र में शुरू किया फिल्मी सफर
एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू किया। एक्ट्रेस की पहली फिल्म तकदीर थी। फरीदा ने पर्दे पर हीरो की बहन, मां और दादी जैसे कई किरदार निभाए हैं। सूरज बडज़ात्या के दादा ताराचंद बडज़ात्या ने उन्हें रोल ऑफर किया था। कैसे उन्हें उनकी पहली भूमिका की पेशकश की गई, इसकी अपनी एक कहानी है, कुछ ऐसा जो शायद ही कलाकारों के साथ होता है। वह यूनाइटेड फिल्म प्रोड्यूसर्स टैलेंट हंट का हिस्सा थीं, जिसे उन्होंने जीता, जहां उनके को-फाइनलिस्ट हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना थे। जब काका और फरीदा को विजेता का ताज पहनाया जा रहा था, तब ताराचंद दर्शकों के बीच बैठे थे। यही वह समय था जब ताराचंद ने उन्हें अपनी फिल्म में गीता की भूमिका की पेशकश की। फरीदा ने सिनेमा में कई किरदार निभाए हैं, लेकिन उनके टाइपकास्ट होने का पहला फेज तब शुरू हुआ जब उन्हें गोपी में दिलीप कुमार की बहन की भूमिका की पेशकश की गई। एक्ट्रेस ने पहले इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म में दिलीप कुमार की बहन की भूमिका निभाने का मौका इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह अभिनेता से प्यार करती थीं।
मां सारिका की जवानी की फोटो शेयर की श्रुति ने
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की जो उनके जवानी के दिनों की है। तस्वीर में, सारिका ने मोनोक्रोम-शेड पहना हुआ है, वह कैमरे की ओर देख रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मां… लुक एट यू इसके साथ उन्होंने प्यार भरा इमोजी भी शेयर किया। श्रुति दिग्गज सितारे कमल हासन और सारिका ठाकुर की बेटी हैं, जिनका 2004 में तलाक हो गया था। उनकी एक बहन है जिसका नाम अक्षरा हासन है, वह भी एक एक्ट्रेस हैं। काम की बात करें तो श्रुति के अपकमिंग प्रोजेक्ट में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्व शामिल है। वह फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित चेन्नई स्टोरी में भी दिखाई देने वाली हैं।
गुलाबी की शूटिंग में व्यस्त है हुमा कुरैशी
बालीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने अगले प्रोजेक्ट गुलाबी की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि नींद से वंचित होने पर भी उन्हें किस चीज से खुशी मिलती है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हुमा ने एक किताब की दुकान में कदम रखते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हवाईअड्डे पर थी जब उसकी नजर किताबों की दुकान पर पड़ी। वीडियो में उपन्यास ज़ेबा एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो की भी झलक देखी जा सकती है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, नींद चाहे कितनी भी खराब क्यों न हो, इससे मुझे हमेशा खुशी मिलती है।हुमा ने अपनी आगामी फिल्म गुलाबी की शूटिंग की एक झलक भी शेयर की, जहां वह एक ऑटो-रिक्शा चालक की भूमिका निभाएंगी।