नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इन दिनों राखी सावंत बेहद खुश हैं उनके जीवन से जुड़ी दो खास बातों के चलते उनकी खुशी झलक रही है…. पहली तो उनकी टूटती शादी को सलमान खान ने बचा लिया और अब उनकी बीमार मां को बचाने के लिए अंबानी परिवार आगे आया है। राखी सावंत ने पैपराजी संग बातचीत में खुद बताया कि मुकेश अंबानी जी उनकी मदद कर रहे हैं. राखी ने कहा कि अंबानी जी मदद कर रहे हैं और नामदेव जोशी, वो हेल्प कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ज्यादा प्राइज है ना उसे थोड़ा कम प्राइज करके दो महीने के लिए हम मम्मी को क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं.” राखी ने बताया कि उनकी मां की हालत ऐसी हो गई है कि वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही हैं, ना ही खा पा रही हैं. कुछ दिन पहले राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. राखी ने वेडिंग फोटोज-वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने और आदिल ने 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था। राखी सावंत ने खुलासा करते हुए बताया था कि सलमान खान की वजह से उनका घर बसा है. राखी ने दावा किया कि आदिल के मना करने के बाद जब एक्ट्रेस का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, तब सलमान ने आदिल को फोन करके बात सुलझाने और सब ठीक करने को कहा था. जिसके बाद आदिल ने भी शादी को मना और निकाह का ऐलान किया था।
18/01/2023
0
83
Less than a minute
You can share this post!