- रवि खरे
‘सावरकर’ के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं ली फीस, प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया खुलासा
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को फिल्म स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर में देखा जा रहा है। फिल्म में अंकिता ने विनायक दामोदर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर का रोल निभाया है। उनके हीरो रणदीप हुड्डा हैं। प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने खुलासा किया कि अंकिता ने फिल्म सावरकर के लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली है। संदीप सिंह ने बताया कि अंकिता लोखंडे ने फिल्म स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर को करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी थी। अंकिता ने कहा था कि वो फिल्म को करने के लिए संदीप से कोई पैसे नहीं लेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म को लेकर कोई बातचीत भी नहीं की थी। इसपर अंकिता लोखंडे ने कहा कि उन्हें हमेशा से संदीप के विजन पर भरोसा था। वो चाहती थीं कि संदीप सिंह डायरेक्टर बनें। संदीप ने याद किया कि कैसे अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत से उनकी बनाई फिल्म में काम करने को कहती थीं। संदीप सिंह ने अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू दिसंबर 2023 में किया था। उन्होंने फिल्म सफेद बनाई थी। उन्होंने कहा कि अंकिता और कंगना रनौत उन कुछ लोगों में से थे कि जिन्होंने बतौर डायरेक्टर उनके विजन और क्षमताओं पर भरोसा किया था। संदीप ने ये भी बताया कि फिल्म सफेद उन्होंने अंकिता को ऑफर की थी, लेकिन उसे एक्ट्रेस नहीं कर सकीं।
बच्चों की खातिर फिर एक होंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया, लिया बड़ा फैसला
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया का रिश्ता पहले चार से लगातार चर्चा में है। साल 2020 में दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर सामने आई थी। वहीं अब सालों बाद खबर है कि दोनों ने एक बार फिर अपने रिश्ता को दूसरा मौका दिया है। आलिया ने हाल ही में अपनी और नवाजुद्दीन की 14वीं शादी की सालगिरह मनाते हुए एक फैमिली वीडियो शेयर किया था, जिससे उनके मेल-मिलाप की अटकलें लगने लगीं। अब, आलिया ने बताया कि, दिनों में मेरे जीवन में चीजें बदल गई हैं। मुझे लगा कि जब हमने दुनिया के साथ बुरी बातें शेयर कीं तो हमें अच्छी बातें भी साझा करनी चाहिए। मुझे लगता है कि जो अच्छा है उसे भी देखना चाहिए। आगे आलिया ने बताया कि, मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में जो भी प्रॉब्लम आई, वह हमेशा किसी थर्ड पर्सन की वजह से थी, लेकिन अब वह गलतफहमी हमारी लाइफ से चली गई है। हमने अपने बच्चों की वजह से सरेंडर कर दिया है।
करीना कपूर ने बताया रणबीर ने कैसे निभाया रणविजय का डार्क किरदार
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एनिमल में रणबीर कपूर के अभिनय को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर जैसा कोई नहीं है। करीना ने रणबीर को उनके पिता दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी मां नीतू कपूर का डेंजरस कॉम्बिनेशन बताया। इसके साथ ही करीना ने कहा कि उनके पति एक्टर सैफ अली खान और भाई रणबीर काफी समान हैं। वे बेहद दयालु हैं। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू 29 मार्च, 2024 को गुड फ्राइडे पर रिलीज होने वाली है। उनके फैंस पहली बार तीनों स्टार्स की तिगड़ी एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इनके अलावा इस मूवी में दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं और साथ ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी कैमियो भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद करीना कपूर रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त सिंघम अगेन में दिखाई देंगी।
एक फोटो से शुरू हुई डेटिंग रूमर्स, अनन्या ने बताया आदित्य संग रिश्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे खूबसूरत एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं। वो इन दिनों आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं और दोनों को एक साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। अब हाल में ही अनन्या पांडे ने अपनी और आदित्य रॉय कपूर की क्लोज बॉन्डिंग पर बात की और बताया कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता है। स्ट्रीमिंग फिल्म खो गए हम कहां में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कहा कि वह और आदित्य रॉय कपूर सिर्फ दोस्त नहीं हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में नेहा धूपिया द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय चैट शो नो फिल्टर नेहा के छठे सीजन में देखा गया, जहां उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। जहां अनन्या कहती हैं कि वह और आदित्य सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं। नेहा धूपिया ने कहा, मुझे कृति सेनन की दिवाली पार्टी में एक तस्वीर खींचने का मौका मिला और लोगों ने उसे जूम करके देखना शुरू कर दिया। बात करें अनन्या पांडे कि तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में महज पांच साल में बड़ी लीग में अपनी जगह बना ली है।