बुद्धू बक्से से/9 जुलाई को आगरा में विवाह करेंगे पायल-संग्राम

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

पायल-संग्राम

9 जुलाई को आगरा में विवाह करेंगे पायल-संग्राम 
बी टाउन में इस साल कई सुपरस्टार्स ने शादी का फैसला लिया. इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी का नाम भी शामिल हो गया है. पायल रोहतगी सालों लिव इन रिलेशन के बाद बॉयफ्रेंड और रेस्लर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की रस्म की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो फैंस के इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में पायल अपनी शादी के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं.  बता दें कि पायल और संग्राम 9 जुलाई को आगरा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फैंस शादी के लिए काफी समय से एक्साइटेड थे. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मेहंदी की रस्म की बात करें तो तस्वीरों में पायल ब्राइट पिंक और नारंगी रंग का सलवार सूट पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसके चारों तरफ बंधनी डिजाइन है. वो कैमरे को खूबसूरत स्माइल के साथ पोज दे रही हैं. वहीं अपने फ्रेश लुक में पायल दुल्हन की चमक रही हैं. पायल ने अपने मेहंदी से सजे हाथ-पैर भी फ्लॉन्ट किए. पायल और संग्राम सिंह 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने साल 2014 में सगाई कर ली थी. वहीं, इसी साल मई में, संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- हम राजस्थान या पायल के होमटाउन, अहमदाबाद में अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन हमने आगरा को चुना. ये मेरे होमटाउन रोहतक में मेरे परिवार के लिए भी आसान रहेगा. वहां से उन्हें पहुंचने में चार घंटे लगेंगे. आपको बता दें कि अपनी शादी के बाद, पायल और संग्राम सिंह 14 जुलाई को दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे, जिसमें उनके सभी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।

…तो क्या दिशा वकानी और शैलेष लोढ़ा करेंगे वापसी तारक मेहता में…
पिछले 14 साल से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला टीवी का पॉपुलर सीरियल श्तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों अपने कलाकारों को चर्चाओं में बना हुआ है। बीते कई समय से लगातार कलाकारों द्वारा इस शो को छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। जहां इस शो की जान कही जाने वाली दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शो को पहले ही अलविदा कहा चुकी थीं, वहीं पिछले दिनों शो के अहम किरदार तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा और राज अनादकट के शो को क्विट करने की खबरें आ रही हैं। इन खबरों से शो के लाखों-करोड़ो फैंस का दिल टूट गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दयाबेन के किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है, जो इस शो के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने दयाबेन के किरदार के साथ-साथ तारक मेहता के रोल के लिए भी कास्टिंग रोक दी है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि इस टीवी शो में कुछ एक्टर्स के ट्रैक को बीच में रोक दिया गया था उसके बाद उनके ट्रैक को वापस शुरू किया जाने वाला है। ऐसे में एक्टर्स भी यह नहीं जानते हैं कि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया था। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स का मानना यह है कि दर्शक अभी भी शो में दयाबेन और तारक मेहता के किरदार में दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा को ही देखना चाहते हैं। इस कारण से वह उम्मीद कर रहे हैं कि  दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जल्द ही शो में वापसी कर सकते हैं। जब से छोटे पर्दे के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली अदाकारा दिशा वकानी गई हैं तब से फैंस उन्हें इस टीवी शो में देखने के लिए तड़प रहे हैं। लेकिन बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि मेकर्स ने दयाबेन के किरदार के लिए राखी विजन को अप्रोच किया है। लेकिन राखी विजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम के गुजरने के नौ महीने बाद सीरियल में नए नट्टू काका की एंट्री हुई है। नए नट्टू काका का नाम किरण भट्ट है। किरण भट्ट गुजरात के मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, जिन्होंने काफी समय बाद टीवी पर वापसी की है। 

कंगना, रणबीर, प्रभास, जूनियर एनटीआर ने मारी करण के शो को लात
करण जौहर इन दिनो अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर चर्चा में बने हुए है। करण को शो आज से प्रीमियर होने वाला है। इसको लेकर हर जगह बात हो रही है। क्योंकि करण ये शो काफी विवादों में रहा है, इस शो कुछ ऐसी बातें हुई है, जिसे फैंस ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स की बात करने वाले है, जिन्होंने करण के शो में आने से मना कर दिया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स शामिल है। साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर ने अभी हाल ही में चैट शो कॉफी विद करण में आने से मना कर दिया है जब से करण के शो कॉफी विद करण तब से बताया जा रहा था की साउथ स्टार राम चरण इस शो में आने वाले है, लेकिन उन्होंने भी शो में आने से मना कर दिया है। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर भी करण के शो नजर नहीं आने वाले है, उन्होंने अभी हाल ही में अपनी निजी कारण देकर शो में आने से मना कर दिया है। केजीएफ2 के रॉकी भाई यश को लेकर भी चर्चा चल रही थी कि वो इस शो में आने वाले है, लेकिन अभी तक यश ने शो में आने के लिए हां नहीं बोली है, माना जा रहा है कि वो शो में नहीं आने वाले है। साउथ के सुपर स्टार प्रभास करण के शो में पहले नजर आ चुके है, लेकिन इस बार वो भी शो में नहीं आने वाले है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अभी हाल ही में उन्होंने करण के शो लेकर पोस्ट किया है, लेकिन वो शो नजर नहीं आने वाली है। कॉफी विद करण शो का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आलिया और रणवीर सिंह नजर आ रहे है। ये दोनों शो खूब सारे राज खोलने वाले है।

Related Articles