- रवि खरे
शाहरुख संग रोमांटिक फोटो शेयर कर घिरीं पाक एक्ट्रेस माहिरा, हो गईं ट्रोल
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म द लीजेंड आॅफ मौला जट्ट रिलीज हुई है, जिसमें वह फवाद खान के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म ने हर तरफ हल्ला मचा रखा है। लेकिन, दूसरी तरफ माहिरा हैं कि लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं, पाकिस्तानी यूजर्स लगातार अभिनेत्री पर निशाना साध रहे हैं और इसकी वजह बनी है उनकी शेयर की एक तस्वीर। इस तस्वीर के चलते ही माहिरा को यूजर खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, माहिरा बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी शाहरुख खान के साथ रईस में काम कर चुकी हैं। माहिरा ने किंग खान के साथ एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह कौन सा सीन है, जो वह शाहरुख खान के साथ बार-बार करना चाहेंगी। उन्होंने ट्विटर के जरिए सभी को अपने दिल की बात बताई। उन्होंने फैंस संग एक सेशन शुरू किया, जिसमें उनसे एक यूजर ने पूछा कि वह शाहरुख खान के साथ कौन सा सीन बार-बार करना चाहेंगी। जवाब में माहिरा ने एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर कर दी। जिसमें वह किंग खान की आंखों में आखें डाले एक ने माहिरा की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- शर्म आनी चाहिए। एक ने लिखा- ना शर्म आती है और ना ही एक्टिंग। माहिरा को ट्रोल करते हुए एक अन्य ने लिखा- ये बेह वाहियात है, आपके इतने सारे चाहने वाले हैं और आप ये क्या फालतू चीज प्रमोट कर रही हैं। अल्लाह आपको रास्ता दिखाए।
पुराने दिनों को याद करते हुए रो पड़े आमिर, कहा- अब्बा ने ब्याज पर लिया था कर्जा
आमिर खान ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा है कि उनके बारे में लोगों को काफी ज्यादा गलतफहमियां थी कि वो काफी संपन्न परिवार से थे। लोगों को लगता था कि उनके पिता एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं तो उनकी माली हालत काफी अच्छी होगी लेकिन असलियत में ऐसा नहीं था। आमिर ने कहा है कि उनके पिता ने एक फिल्म बनाने के लिए लोन लिया लेकिन वो फिल्म 8 सालों तक बन नहीं पाई थी। इस लोन की वजह से आमिर की फैमिली को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मेंस आॅफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा है कि जब वो 10 साल के थे तो उनकी फैमिली को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उनके पिता ने एक फिल्म बनाने के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था जो कि 8 सालों तक नहीं बन पाई। आमिर ये कहते हुए काफी इमोशनल भी हो गए और कुछ देर के लिए इंटरव्यू छोड़कर चले भी गए। आमिर खान ने ये भी कहा है उनके पिता ने कर्ज का एक-एक रुपया लौटा दिया। हालांकि इस दौरान आमिर की स्कूल फीस हमेशा टाइम से भरी जाती थी। आमिर का कहना है कि उनकी मां जानबूझ कर उनके लिए लंबे पैंट खरीदती थी ताकि ,उसको अधिक समय तक इस्तेमाल किया जा सके।
प्रेगनेंसी शूट को लेकर ट्रोल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
अरमीना राणा खान पाकिस्तान की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं लेकिन इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि एक्ट्रेस ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। अरमीना खान ने अपने इंस्टाग्राम से पति के साथ पोज करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें एक्ट्रेस को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। ग्रे और पर्पल कलर की सैटिन ड्रेस में अरमीना बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। हालांकि उनका ये लुक यूजर्स को खासा रास नहीं आया और लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कमेंट बॉक्स भी बंद किए हुए हैं। हालांकि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी से ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है। अरमीना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- “जितने लोगों को चिढ़ हुई है, मैं ईमानदारी से कह रही हूं कि बहुत हंसी आ रही है, बेचारी सुबह से उछल रहे हैं।” इसी के साथ उन्होंने बंदर और बंदरिया का हैशटैग भी यूज किया है।
जान्हवी से पैपराजी ने मांगी नए घर की पार्टी, बोलीं- सिक्रेट था पर आपने भांडा फोड़ दिया
जान्हवी कपूर ने हाल ही में जिम क्लास के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे नया घर खरीदने के लिए पार्टी मांगी, जिस पर जान्हवी ने हंसते हुए जवाब दिया। इस दौरान जान्हवी कैमरा पर्सन ने उनसे पूछा- नए घर की पार्टी नहीं मिली हम लोगों जान्हवी, ये तो गलत बात है। इस पर जान्हवी ने हंसते हुए कहा- सीक्रेट था मगर आप सभी ने भांडा फोड़ दिया। कैमरा पर्सन ने इसपर हंसते हुए बोला- हमसे भला के छुपाना। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक डुप्लेक्स खरीदा है, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बंगला जाह्नवी ने 12 अक्टूबर को खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 3.90 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस दी है।