ऑस्कर अवार्ड….अब जूरी नहीं जनता लगाएगी ऑस्कर पर मुहर…..जानिए क्यों और कैसे….!

ऑस्कर अवार्ड

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्मों के अवार्ड की बात करें तो  ऑस्कर ऐसा नाम है जिसे पाने के लिए दुनिया भर के फिल्मकार और कलाकार सपने देखते हैं…. इन्हें चयनित करने के लिए अब तक एक जूरी काम करती थी लेकिन अब ऑस्कर चयन के मापदंड बदलने जा रहे हैं….. अब जूरी नहीं जनता चुनेगी ऑस्कर…. आईए आपको बताते हैं क्या हो रहा है परिवर्तन…. अगले महीने के ऑस्कर में एक नया फैन फेवरिट प्राइज भी शामिल किया गया है जो कि साल की सबसे पॉपुलर फिल्म को ट्विटर यूजर्स द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर दिया जाएगा। इस अवॉर्ड के लिए अनाउंसमेंट 27 मार्च को प्रसारित होने जा रहे 94 वें अकादमी पुरस्कार के दौरान किया जाएगा। मालूम हो कि स्पाइडर-मैन नो वे होम और नो टाइम टू डाई जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन पाने में नाकाम रही हैं। जिसके बाद ऑर्गनाइजर्स के जेहन में डर था कि बेहिसाब मूवी फैंस इस बार का इवेंट स्किप कर सकते हैं। लेकिन 2021 में रिलीज होने वाली किसी भी फिल्म के लिए फैंस एक नई कैटेगरी में ट्विटर हैशटैग रुव्ेबंतेथ्ंदथ्ंअवतपजम या फिर एकैडमी अवॉर्ड्स की वेबसाइट पर जाकर वोट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मास्टर स्ट्रोक के जरिए ऑर्गनाइजर्स इवेंट में उन बेहिसाब लोगों को भी शामिल कर पाएंगे जो अभी तक एकैडमी अवॉर्ड्स से नहीं जुड़े हुए थे। मालूम हो कि ऑस्कर्स को टीवी पर करोड़ों की तादात में देखा जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में टीवी पर प्रसारण के वक्त शो की रेटिंग्स काफी तेजी से गिरी हैं। पिछले साल केवल 10 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने ऑस्कर अवॉर्ड्स को टीवी पर देखा। 2020 की तुलना में यह तकरीबन 56 प्रतिशत की गिरावट थी, जो पहले से ही एक रिकॉर्ड कम थी। बात करें मेकर्स द्वारा शुरू किए गए इस नए अवॉर्ड की तो ये देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार इस अवॉर्ड को जीतने वाली फिल्म कौन सी रहती है। इस बार फैसला ज्यूरी के हाथ में नहीं बल्कि पब्लिक के हाथ में होगा। जिस भी फिल्म को वोट सबसे ज्यादा मिलेंगे वही फैंस फेवरेट बनेगी। जाहिर तौर पर फैंस की उम्मीदें उन फिल्मों के लिए रहेंगी जो नॉमिनेट नहीं हुई हैं।

Related Articles