अब कंगना के निशाने पर हॉलीवुड…..बोलीं इसने हमारे थिएटर हथिया लिए!

कंगना रनौत

मुुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  विवादों की क्वीन नंबर वन कंगना रनौत ने अपनी फिल्म थलाइवी रिलीज की पूर्व संध्या पर हॉलीवुड पर हमला बोला है। उनका कहना है कि हॉलीवुड की वजह से हमें हमारी ही फिल्मों को थिएटर नहीं मिल रहे हैं… हमें अपने देष की फिल्मों को प्रोत्साहित करना चाहिए।  कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शुक्रवार को रिलीज हो गयी है। इसका निर्देशन एएल विजय और लेखन केवी विजयेंद्र प्रसाद, मदन कार्की और रजत अरोड़ा ने किया है. यह फिल्म जयललिता के जीवन पर आधारित है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि हॉलीवुड फिल्मों को हतोत्साहित करने की जरूरत है. इसके बजाय विभिन्न भाषाओं की भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत है. दिवंगत जे जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आईं 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के लिए हमारे लोगों और हमारे उद्योग को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है. कंगना रनौत ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘हमें अमेरिकी और अंग्रेजी फिल्मों को हतोत्साहित करने की जरूरत है क्योंकि वे हमारी स्क्रीन कब्जा रही हैं. हमें एक राष्ट्र की तरह व्यवहार करने की जरूरत है. हमें उत्तर भारत या दक्षिण भारत में खुद को बंटने से बचने की जरूरत है. हमें पहले अपनी फिल्मों का आनंद लेने की जरूरत है, चाहे वह मलयालम हो, तमिल, तेलुगु या पंजाबी हो.’ एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हॉलीवुड ने वैश्विक एकाधिकार बनाकर फ्रेंच, इतालवी, जर्मन और अन्य उद्योगों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने लोगों और अपने उद्योग को अपनी प्राथमिकता रखनी चाहिए. यह एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का तरीका है.’ रनौत की नवीनतम फिल्म, ‘थलाइवी’ तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई है. इसका निर्देशन एएल विजय और लेखन केवी विजयेंद्र प्रसाद, मदन कार्की और रजत अरोड़ा ने किया है. विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित ‘थलाइवी’ में अरविंद स्वामी, नासर और भाग्यश्री भी हैं. कंगना रनौत ने दावा किया है कि 3 राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चौन ने कथित तौर पर फिल्म ‘थलाइवी’की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज आर्टिकल शेयर की थी, जिसमें ‘थलाइवी’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने वाले मल्टीप्लेक्स चौन के बारे में बात की गई थी।

Related Articles