बुद्धू बक्से से/कपिल के शो में धमाल मचाने वाली हैं नोरा फतेही…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

नोरा फतेही

कपिल के शो में धमाल मचाने वाली हैं नोरा फतेही…
नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह भी उठी थी, लेकिन कुछ ही समय में ये अफवाह भी शांत हो गई। नोरा और गुरु दो म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आ चुके हैं, जिसे काफी पसंद किया है। वहीं, अब ये दोनों टीवी के पॉपुलर चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें नोरा और गुरु रंधावा मिलकर कपिल शर्मा के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आएंगे। इस दौरान दोनों ही अपने नए गाने ‘डांस मेरी रानी’ का प्रमोशन करते दिखाई देंगे। इस एपिसोड में नोरा और गुरु रंधावा की मजेदार दोस्ती की झलक भी देखने को मिलेगी। दूसरी तरफ कपिल शर्मा दोनों के साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें नोरा गुरु रंधावा की डांसिंग का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, नोरा बाद में गुरु के गाल पर किस भी करती हैं। चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा अपने शो में गुरु रंधावा का मजाक उड़ाने की कोशिश करते हैं। वह नोरा से पूछते हैं कि आपके साथ रहते हुए क्या गुरु रंधावा बेहतर डांस करना सीख पाए हैं या नहीं? इस पर नोरा जो जवाब में कहती हैं, उसे सुन कर गुरु रंधावा भी हैरान रह जाते हैं। वह कहती हैं, ‘हां पहले से ठीक है। वरना पहले तो ये बस एक स्टेप जानते थे।’ इसके बाद नोरा फतेही अपने दोनों हाथों को मिलाकर एक डांस स्टेप करती हैं। नोरा फतेही की ये बात सुनकर गुरु रंधावा उन्हें देखने लगते हैं। वह नोरा को ‘क्रूर’ कहते हैं, जिस पर सब हंसने लगते हैं। इसके बाद नोरा गुरु रंधावा के गाल पर किस करती हैं। नोरा और गुरु रंधावा के इस मोमेंट  पर कपिल शर्मा भी जोक मारने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कपिल नोरा फतेही से कहते हैं, ‘आप जब किसी का मजाक उड़ाती हैं तो फिर बाद में उसे किस करती हैं?’ इस पर नोरा ‘हां’ में जवाब देती, तो कपिल कहते हैं कि आप मेरा भी सात-आठ बार मजाक उड़ा सकती हैं। नोरा फतेही बीते दिनों ही कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो की शूटिंग कोरोना पॉजिटिव होने से पहले की थीं। इन दिनों वह क्वांरटीन में हैं। 

नंगे पैरों मां वैष्णो दरबार पहुंची अनुपमा….
नई उम्मीदों के साथ नया साल 2022  आ गया है. इस दिन को लोगों ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. किसी ने मंदिर में जाकर भगवान का आशीष लिया तो किसी ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ पार्टी कर नए साल का जोरदार स्वागत किया. टीवी से बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दिन को बेहद खास ढंग से सेलिब्रेट किया. टीवी की ‘अनुपमा फेम रुपाली गांगुली  ने अपने नए साल को माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेकर किया. रुपाली गांगुली नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. रुपाली इस दौरान नंगे पैरों से माता के भवन की चढ़ाई की. रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पैदल यात्रा करती नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर रुपाली ने लिखा- ‘ये साल हमें आगे आने वाले दिनों के लिए बहुत कुछ दे, 2022 में अपने साथ केवल अच्छाई, करुणा और दया को लेकर आगे बढ़े. भगवान का आशीर्वाद स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की ओर हमारा मार्ग प्रशस्त करें! जय माता दी. जय महाकाल’. रुपाली की दोस्त और एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी और जसवीर कौर ने कॉमेंट में उन्हें शुभकामनाएं दीं. उनके को-एक्टर गौरव खन्ना ने लिखा- ‘जय माता दी, मैं भी दर्शन करने जाना चाहता हूं. अगली बार मैं भी तुम्हारे साथ आऊंगा।  

सुरभि मुनमुन सहित 4 चैलेंजर्स पहुंचेंगे बिग बॉस के घर…..
बिग बॉस 15 अब धीरे धीरे खत्म होने की कगार पर आ रहा है। घर में फाइनलिस्ट बनने के लिए होड़ लगी हुई है। राखी सावंत ने सबसे पहले टिकट टू फिनाले का खिताब जीता था। लेकिन घरवालों के लिए फाइनल तक पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। शो में और ट्विस्ट डालने प्लस कंटेस्टेंट्स की नाम में दम करने के लिए घर के अंदर 4 चैलेंजर्स भेजे जा रहे हैं। ये सभी घर के अंदर जाकर घरवालों को टास्क देंगे। बात करें इन चैलेंजर्स की तो ये हैं- आकांक्षा पुरी, सुरभि चंदना, विशाल सिंह और मुनमुन दत्ता रिपोर्ट के मुताबिक सभी चैलेंजर्स सिर्फ एक दिन के लिए घर के अंदर आने वाले हैं और इतने में ही घरवालों का बुरा हाल करने वाले हैं। इनकी एंट्री शनिवार को वीकेंड का वार में हो सकती है। इन चैलेंजर्स में सबसे पहला नाम अकांक्षा पुरी हैं जो एक्ट्रेस हैं और एक समय पर पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। काफी समय से इनकी घर में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही थीं। सुरभि चंदना वैसे तो सेट पर कई बार आ चुकी हैं लेकिन अब पहली बार घर के अंदर जाएंगी। वहीं विशाल सिंह साथ निभाना साथिया सीरियल में जिगर मोदी के रोल में फेमस रहे हैं। इनके अलावा आखिरी और चौथा नाम मुनमुन दत्ता का है, जो पहले बबीता जी के नाम से पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया है और अब वो बिग बॉस 15 में होंगी। दोनों ही पहली बार घर के अंदर कदम रखने वाले हैं। जहां पिछले काफी दिनों से शो की टीआरपी गिर रही थी तो उम्मीद है की जा रही है कि इन चैलेंजर्स के आने से कुछ टीआरपी में उछाल मिल सकता है। 

Related Articles