मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री नोरा फतेही इन दिनों किसी के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी हैं…..हालात डेटिंग तक पहुंच गए हैं उन्हें जिनसे इश्क हो गया है वे और कोई नही बल्कि जाने माने रैपर गुरु रंधावा हैं और इन दोनों की बीच इश्क परवान चढ़ रहा है। बॉलीवुड की सुपरस्टार डांसर नोरा फतेही और दिग्गज सिंगर गुरु रंधावा हाल ही में गोवा के एक बीच में साथ घूमते नजर आए। नोरा फतेही ने जहां शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहनी हुई थी वहीं गुरु रंधावा शॉर्ट्स-शर्ट पहने दिखाई दिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। गुरु रंधावा और नोरा फतेही काफी रिलैक्स दिखाई दिए और दोनों साथ में हंसी मजाक भी कर रहे थे। बैकग्राउंड में दिख रही खूबसूरत लोकेशन और इस जोड़ी की ट्यूनिंग लोगों को उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सोचने को मजबूर कर रही है। तस्वीरों को पापाराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अन्य तमाम फैन पेजों पर भी ये फोटो शेयर किए गए हैं। लेकिन जो सवाल फैंस के जेहन में घूम रहा है वो ये है कि क्या नोरा फतेही और गुरु रंधावा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? क्या दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस बदल गया है? क्या अब दोनों सिंगल से मिंगल हो चुके हैं? इन सभी सवालों के जवाब फैंस को मिलने बाकी हैं लेकिन इसी बीच कयासबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, उन्हें साथ में एंजॉय करने दो। तुम वहां कबाब में हड्डी मत बनो। एक अन्य यूजर ने लिखा, टाउन में नया कपल आया है। एक पंजाबी यूजर ने लिखा, चलो इक हौर परजाई मिल गई पंजाबियां नू। इसी तरह ढेरों लोगों ने इस बात का अनुमान लगाया है कि शायद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और करीबियां बढ़ने लगी हैं। लेकिन कुछ ऐसा भी है जिस तरफ लोगों का ध्यान नहीं गया है। गुरु रंधावा एक कमाल का सिंगर और परफॉर्मर हैं और नोरा फतेही की डांसिंग स्किल्स का हर कोई दीवाना है। तो संभव है कि दोनों किसी नए प्रोजेक्ट के चलते साथ आए हों। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। फैंस को इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
13/12/2021
0
137
Less than a minute
You can share this post!