रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
![नीतू सिंह और रिद्धिमा](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/9-12.jpg)
कपिल के शो में आ रही हैं नीतू सिंह और रिद्धिमा
कपिल शर्मा अपने शो के दूसरे सीजन के साथ हाजिर हैं। दर्शकों का उन्हें ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस बार शो में थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं। अभी तक अजय देवगन, अक्षय कुमार, भारतीय हॉकी टीम के सदस्य, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य बड़े नाम मेहमान बनकर पहुंचे हैं। अब जल्द ही शो में कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वालीं अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ शिरकत करेंगी। नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेट से तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। तस्वीर में नीतू कपूर के साथ रिद्धिमा और कपिल पोज दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कपिल शर्मा के साथ हमेशा फन होता है और इस बार मेरी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।‘ रिद्धिमा ने भी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा- ‘खुद को खुश करने के लिए समय निकालें। मां के साथ कपिल शर्मा शो पर कल सबसे कमाल भरी शाम थी।‘ बता दें कि रिद्धिमा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वह अक्सर परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।बता दें कि कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन का प्रसारण 21 अगस्त से शुरू हुआ है। एक बार फिर से शो में कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और सुदेश लहरी हंसाते नजर आ रहे हैं।
भारी पड़ गया कौन बनेगा करोड़पति में जाना………
कौन बनेगा करोड़पति कई लोगों के ख्वाब और अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा करता है। लेकिन ख्वाबों को पूरा करने का यह ख्वाब कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक देशबंधु पांडे को बहुत महंगा पड़ गया। कोटा में पदस्थ रेलवे के देशबंधु पांडे को केबीसी में जाने की रेल प्रशासन ने कड़ी सजा दी है। उन्हें रेलवे प्रशासन के द्वारा चार्जशीट थमाई गई है, साथ ही 3 साल के लिए उनका इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया है। दरअसल देशबंधु पांडे केबीसी में जाकर सदी के महानायक अमिताभ से मिलकर अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर हॉट सीट पर बैठने को लेकर बेहद खुश थे। लेकिन जैसे ही उन्हें रेल प्रशासन के द्वारा चार्जशीट थमाई गई और उनका इंक्रीमेंट रोका गया, तो देशबंधु पांडे को बड़ा झटका लगा। हालांकि इसके बावजूद भी देशबंधु पांडे अपना अंदाज ए बयां खुशी के साथ करते दिखे और वो मामले पर चुप्पी साध गए है। मामले पर रेलवे कर्मचारी संगठनों में विरोध व्याप्त हुआ है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद का कहना है कि पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है। मजदूर संघ पांडे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा। केबीसी में भाग लेने को पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे। पांडे ने अधिकारियों को अवकाश की सूचना दी थी लेकिन आवेदन पर कोई विचार नहीं हुआ। पांडे का यह एपिसोड 26 और 27 अगस्त को प्रसारित हुआ था। इसमें उन्होंने 10 प्रश्नों का सही उत्तर देकर 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि भी जीती। पांडे अपनी पत्नी के साथ केबीसी में पहुंचे थे। पांडे की छुट्टी के बावजूद यह दस्तावेज बहुत कुछ कहते हैं ऐसे में रेलवे कर्मचारी संगठन अब मैदान में हैं।
दुबली होकर पछता रही हैं कॉमेडियन भारती….
लोगों को गुदगुदाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने घटते वजन को लेकर सुर्खियों में हैं. भारती सिंह आजकल जितने भी शो में नजर आ रही हैं, लोग उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर दंग हैं. लेकिन भारती खुद अपने घटते वजन को लेकर दुखी हैं. उनका कहना है कि पतले होने से उन्हें एक बड़ा नुकसान हुआ है. भारती सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें कह रहे हैं कि वो पतली हो रही हैं. वो कहती हैं कि पहले लोग कहते थे कि मोटी हो गई है और अब कहते हैं कि पतली हो गई हैं. मैं क्या करूं- मैं पतली होऊं या मोटी होऊं आप ही बताओ. आप लोग जीने ही नहीं देते यार. भारती सिंह आगे पतले होने का नुकसान बताते हुए कहती हैं कि उन्हें अब कपड़े नहीं आ रहे. इतने महंगे-महंगे कपड़े ऐसे ही पड़े हुए हैं. आगे भारती पूछती हैं कि आप ही मुझे कमेंट्स में बताओ कि मैं और पतली हो जाऊं या ऐसे ही रहूं या फिर और मोटी हो जाऊं. भारती के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।