रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
खतरों के खिलाड़ी में मुनव्वर फारुखी करेंगे धमाल…
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग रिएलटी शो लॉक अप के बाद अब दोगुनी हो गई है। उनके फैंस की उम्मीद थी कि अब मुनव्वर को खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भी देखने को मिलेगा। जिसे लेकर कई खबरें भी सामने आई थीं। हाल ही शो के सारे कंटेस्टेंट शो के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गए। जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, लेकिन इनके बीच कही भी मुनव्वर नजर नहीं आए। ऐसे में अटकलें लगने लगी कि शायद उन्हें शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है या फिर अब उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, ये बातें सिर्फ अफवाह निकली, मुनव्वर फारुकी की टीम ने अब खुद कंफर्म किया है कि वह भी शो ज्वाइन करेंगे। खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी रोहित शेट्टी ही इसे होस्ट करने वाले हैं। शो को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट में हैं। सभी कंटेस्टेट के केप टाउन रवाना होने के बाद भी मुनव्वर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई घूमते हुए नजर आए थे, जिसे देख कर लोगों को लगा कि शायद वे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन अब मुनव्वर की एंट्री पक्की हो गई है, तो उनके फैंस को एक बार फिर अब कॉमेडियन को थोड़ा और जानने का मौका मिलेगा। बीते दिन बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलाइक, बिग बॉस ओटीटी विजेता प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, इंफ्लूयंसर मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख, टीवी स्टार्स शिवांगी जोशी और चेतना पांडे समेत कई सेलेब्स को मुंबई हवाई अड्डे पर पैपराजी ने स्पॉट किया था जब वे खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना हो रहे थे। इनके अलावा इस सीजन में बिग बॉस 15 के प्रतियोगी राजीव अदतिया, सृति झा, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, एरिका पैकार्ड, कनिका मान और अनेरी वजानी भी नजर आएंगे।
अनुपमा में कौन मारने वाला है एंट्री….
रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। लोगों के दिलों को छू लेने वाला यह सीरियल लगातार सुर्खियों में छाया रहता है। स्टार प्लस का यह सीरियल लॉन्च के बाद से ही टीआरपी लिस्ट में लगातार छाया हुआ है। मेकर्स आए दिन इस शो में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। जल्द ही इस सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है। इस बीच मेकर्स अनुपमा में एक नई एंट्री करवाने वाले हैं। इस नई एंट्री के बाद से मेकर्स अनुपमा की बेटी पाखी पर भी खूब फोकस करने वाले हैं। टीवी के चर्चित शो अनुपमा में एक्टर अधिक मेहता की एंट्री होने वाली है। अधिक मेहता इस सीरियल में पाखी के बॉयफ्रेंड का रोल अदा करने वाले हैं। टेलीचक्कर की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अधिक मेहता की एंट्री से अनुपमा के मेकर्स और कलाकार समाज को एक मैसेज देने की कोशिश करेंगे। मेकर्स जल्द ही अधिक मेहता के प्रोमो रिलीज करने वाले हैं। अधिक मेहता की एंट्री के बाद सीरियल अनुपमा में हिंदू-मुस्लिम वाला एंगल उठाया जाएगा। बता दें अधिक मेहता कलर्स चैनल के सीरियल छोटी सरदारनी में अहम भूमिका निभा चुके हैं। सीरियल अनुपमा में पाखी के बॉयफ्रेंड के बाद समर की गर्लफ्रेंड भी एंट्री लेने वाली है। इस किरदार में एक्ट्रेस अलमा हुसैन नजर आने वाली हैं। अलमा इस सीरियल में एनआरआई लड़की प्रिया का रोल निभाएंगी। कुल मिलाकर अलमा हुसैन और अधिक मेहता की एंट्री के साथ ही शाह हाउस में तूफान सा आने वाला है। साथ ही इस सीरियल में अनुपमा के ससुराल वालों की भी एंट्री होने वाली है।
तारक मेहता के पोपटलाल को मिलेगी दुल्हनियां……
तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ दिया। उसके बाद ऐसी खबरें आईं कि दया बेन के किरदार की वापसी होने जा रही है। असित मोदी ने बताया था कि अभी यह तय नहीं है कि दिशा वकानी वापस आएंगी या नहीं। दिशा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में अभी उनके दोबारा आने को लेकर संदेह है। भले ही शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन अब एक एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से है। पोपटलाल यानी श्याम पाठक का किरदार इस शो का एक चहेता किरदार है। वह लोगों को खूब हंसाते दिखते हैं। शो में एक्ट्रेस खुशबू पटेल की नई एंट्री होने वाली है जो पोपटलाल की लव इंटरेस्ट होती हैं। शो में पोपटलाल शादी के लिए लड़की खोज रहे होते हैं देखना होगा कि क्या उनकी यह मुराद इस बार पूरी हो पाती है या नहीं। शो में जेठालाल और दया बेन की जोड़ी ने सभी को खूब हंसाया। ऐसे में जब दया बेन की वापसी की खबरें आईं तो जेठालाल बने दिलीप जोशी ने कहा, यह तो प्रोडक्शन हाउस ही बता सकता है कि वह आएंगी या नहीं। आगे उन्होंने कहा कि वह तो खुश हैं कि दर्शकों का प्यार अभी भी शो को मिल रहा है। दिशा वकानी ने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। इस बीच कई बार दिशा की वापसी की चर्चाएं चलीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।