अपनी बिटिया के मां बनने की खुशी में 300 किलो सोना दान करेंगे मुकेश अंबानी…

 मुकेश अंबानी

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  बेशुमार नेटवर्थ मेें शामिल दुनिया के नामी बिजनेसमैनों में से एक मुकेश अंबानी की खुशी का ठिकाना नहीं है…… अपनी बिटिया ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों के साथ घर आने की खुशी में अंबानी परिवार दान दक्षिणा और खुशियों में कोई कमी नहीं रखना चाहता……. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस खुशी के मौके पर अंबानी 300 किलो सोना दान करने वाले हैं। और क्या क्या खास होगा इस सेलीब्रेशन में आईए आपको बताते हैं। शा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में जन्म दिया था। ईशा मां बनने के बाद पहली बार घर आ रही हैं। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। मुकेश अंबानी आज लंबे इंतजार के बाद अपने नाती-नातिन से मिलने वाले हैं। बता दें ईशा अंबानी आज अपने जुड़वां बच्चों के साथ भारत आ गई हैं। ईशा और उनके बच्चों के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां हुई है। बता दें नवबंर 2022 में ईशा अंबानी ने दो जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था। बच्चों को जन्म देने के बाद ईशा पहली बार भारत आ रही है। ऐसे में अंबानी परिवार काफी एक्साइटेड है। आज इनके स्वागत पर भव्य पूजा का भी आजोयन किया गया है, जिसके लिए अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है। खबरों के अनुसार अंबानी परिवार बच्चों के नाम पर 300 किलो सोना का भी दान करने वाला है। इस भव्य आयोजन के खाने का मैन्यू भी बहुत खास है। इस खाने को बनाने के लिए बड़े-बड़े केटरर्स को बुलाया गया है। साथ ही भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत अन्य जगहों से आया स्पेशल प्रसाद अंबानी परिवार अपने घर के भव्य फंक्शन में परोसेगा। मुंबई के डॉक्टरों की टीम भी ईशा को लेने लॉस एंजलिस पहुंची थी।

Related Articles