मौसमी चटर्जी हुईं 74 की…. बालिका वधू से एंट्री मारी, 16 साल में शादी कर ली…..बिना ग्लिसरीन के आंसू आ जाते थे….

मौसमी चटर्जी

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। 1970 के दशक में फिल्में देखने के शौकीन लोगों के दिलों में अपनी खूबसूरती और अभिनय से एक खास जगह बनाने वाली मौसमी चटर्जी आज पूरे 74 बरस की हो गयी हैं। मौसमी को न जानने वालों को बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म बालिका वधू से की थी…. और महज 16 साल की उम्र में विवाह बंधन में बंध गयी थीं….. उनके अभिनय की लोग इसलिए भी मिसाल देते थे कि इमोशनल सींस में वे बिना ग्लिसरीन के ही आंसू टपकाने लगती थीं। इस अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें आज आपको बताते हैं। 70-80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अदाकारा मौसमी चटर्जी का बड़ा नाम था। एक्ट्रेस ने बांग्ला फिल्म बालिका वधू से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी। फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक्ट्रेस की शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाता है। तो वहीं मौसमी चटर्जी ने शादी के बाद कई हिट फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस की 16 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी। आज एक्ट्रेस अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें हम आपको बताने जा रहे हैं। 26 अप्रैल 1948, को कोलकाता में जन्मी मौसमी चटर्जी ने 16 साल की उम्र में बांग्ला फिल्म ‘बालिका बधु’ से डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस के पास फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। उन्होंने अनुराग, परिणीता, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर, सबसे बड़ा रुपैया जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों में वह दिखीं। मौसमी चटर्जी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक्ट्रेस के करीबी रिश्तेदार मौत की कगार पर थे और उनकी अंतिम इच्छा थी कि वो मौसमी की शादी देखें। ऐसे में मौसमी चटर्जी की शादी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से कर दी गई। इस शादी से उन्हें दो बेटियां पायल और मेघा हुईं। शादी के बाद उन्हें पति का पूरा सपोर्ट मिला और वह फिल्मों में काम करती रहीं। मौसमी चटर्जी के बारे में कहा जाता है कि वह इमोशनल सीन्स में बिना ग्लिसरीन लगाए ही रो देती थी। एक्ट्रेस अपने रोल में इस कदर डूब जाती थी, उनकी एक्टिंग एकदम रियल लगने लगती थी। यही वजह थी कि दर्शक उनकी फिल्मों का इंतजार करते थे। मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डायबिटीज का शिकार हो गई थी। मौत से ढाई साल पहले से ही वह कोमा में चली गई थीं। फिर 13 दिसंबर 2019 को पायल ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी आंखों के सामने मौसमी चटर्जी ने अपनी बेटी की मौत देखी और वह ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं। बेटी की मौत के बाद उन्होंने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने अपने दामाद पर कोर्ट केस कर दिया था। इस मामले को लेकर मौसमी चटर्जी साल 2019 में विवादों में घिर गई थीं। फिलहाल, मुंबई स्थित अपने घर में जिंदगी बिता रही हैं। 

Related Articles