- रवि खरे
नए रेस्तरां की लॉन्च पार्टी में पति सूरज संग रोमांटिक हुईं मौनी रॉय
टेलीविजन और बॉलीवुड में अपनी अदायगी के लिए मशहूर मौनी रॉय अब बिजनेस की दुनिया में भी कामयाबी हासिल करना चाहती हैं। हाल ही में, मौनी रॉय एक रेस्तरां की मालकिन बनीं, जिसके लॉन्च इवेंट में ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कई सितारे पहुंचे। मौनी ने भी पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। मौनी रॉय के नए रेस्तरां को 4 जून 2023 को लॉन्च किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति सूरज नांबियार के साथ पहुंची। एक्ट्रेस ने सोमवार को अपने रेस्तरां की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में उन्हें स्टाइलिश पोज देते हुए देखा जा सकता है तो वहीं कई तस्वीरों में मौनी अपने रेस्तरां के टेस्टी फूड का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। एक तस्वीर में ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी अपने पति सूरज नांबियार की बाहों में पूरी तरह खोई हुई नजर आ रही हैं। इस इवेंट में मौनी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने शॉर्ट स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने मिनी हैंड बैग और हाई हील्स से स्टाइल किया था। खुले बाल, स्मोकी आईज और मिनिमल मेकअप में मौनी गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं, उनके हैंडसम हसबैंड ब्लैक टी-शर्ट और जींस में कूल लग रहे थे।
मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया की मौत का बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता से भिड़ेंगी माधुरी यादव
मिर्जापुर 3 का वेट करने वाले व्यूअर्स के लिए गुड न्यू ये है कि इस क्राइम वेबसीरीज की शूटिंग नवंबर 2022 तक पूरी हो चुकी है। अब इस वेबसीरीज को दर्शकों के लिए रिलीज करने की तैयारी चल रही है। मिर्जापुर 3 में माधुरी यादव का रोल करने वाली ईशा तलवार ने कहा कि, माधुरी यादव जैसा कि हमने पहले ही सीजऩ 2 में देखा था, कालीन भैया से अंत में सत्ता लगभग छीन ली थी, जिसकी भूमिका अद्भुत पंजक त्रिपाठी ने निभाई थी। जब आप शो में इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं, तो आप एक दमदर ड्रामा देखने के लिए तैयार रहे। इस समय मैं शो के बारे में और कुछ ज़्यादा नही बता सकती। जब शो रिलीज़ के करीब होगा तब आपको और जानकारी दी जायेगी। फिलहाल तो मुन्ना की मौत के बारे में दर्शक अभी भी भ्रमित हैं – मैं इसे पर्सनल एक्सपीरियंस से जानती हूं।
लोगों को पसंद आई सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का गाना रिलीज किया गया था। फैंस के इंतजार के बीच 5 जून को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर में कियारा आडवाणी (कथा) और कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम) की लव स्टोरी दिखाई गई है। दोनों शादी के बाद की मुश्किलों के बीच अपने प्यार को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।