बुद्धू बक्से से/मौनी राय फिर छोटे पर्दे पर…बनेंगी जज…

मौनी राय

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

मौनी राय फिर छोटे पर्दे पर…..बनेंगी जज…
डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ सीजन 5 जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के पहले 4 सीजन बेहद सफल रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इसके लिए ऑडिशन राउंड हुए थे। ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में प्रतिभाशाली बच्चों के बीच किसी एक को विजेता घोषित किया जाएगा। शो में 3 से 13 साल के बच्चों को मौका दिया जाता है। इस सीजन में रेमो डिसूजा, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय जज की कुर्सी पर बैठेंगे। शादी के बाद यह पहला शो होगा जिसमें मौनी रॉय टीवी पर नजर आएंगी। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।मौनी रॉय ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है। वहीं सोनाली बेंद्रे ने भी गुलाबी रंग का आउटफिट पहना है। उनके साथ रेमो डिसूजा डांस कर रहे हैं। इसे टीवी के पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली होस्ट करेंगे। प्रोमो वीडियो में वह भी नजर आ रहे हैं। इस सीजन में मिथुन चक्रवर्ती ग्रैंडमास्टर के रूप में नहीं होंगे। शो 12 मार्च से शुरू होगा, जिसे शनिवार और रविवार रात 9 बजे जीटीवी पर देखा जा सकेगा।मौनी रॉय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘इस पैनल और इस शो का हिस्सा बनकर रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो मुझे हमेशा से बहुत पसंद आया है। इस नई यात्रा की शुरुआत में आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। हरिओम।‘डांस इंडिया डांस को इससे पहले गीता कपूर, अहमद खान, चित्रांगदा सिंह, मुदस्सर खान और फराह खान भी जज कर चुके हैं। सीजन 1 को फराह खान और संदीप सोपारकर ने जज किया था। दूसरे सीजन में गीता कपूर और मास्टर मर्जी, तीसरे सीजन में गीता, अहमद खान और मुदस्सर खान जज थे। चौथे सीजन में शो फिर लौटा और जज के रूप में मर्जी पेस्तोंजी, चित्रांगदा सिंह और सिद्धार्थ आनंद जज के रूप में नजर आए।

कपिल शर्मा को मिली फिल्म…
बनेंगे फूड डिलेवरनेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट के बाद कपिल शर्मा के करियर में एक और अहम पड़ाव आया है। कपिल, जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की अगली फिल्म का हिस्सा बने हैं, जिसमें कपिल एक लीड रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स कर रहे हैं।कपिल फिल्म में फूड डिलीवरी राइडर का रोल निभा रहे हैं, जबकि शहाना गोस्वामी उनकी पत्नी के रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी के अंत में भुवनेश्वर में शुरू की जायेगी। फिल्म को लेकर कपिल शर्मा कहते हैं, ष्मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिन्हें मैंने एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है। उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नज़रिया है। इसलिए एक एक्टर के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है, जो वो मुझसे कहती हैं। उनका काम मेरे काम से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी एक नयी साइड देखने को मिलेगी।”वैसे, कपिल शर्मा और नंदिता की जुगलबंदी वाकई देखने वाली होगी, क्योंकि दोनों ही सिनेमा की अलग धारा के कलाकार रहे हैं। जहां कपिल की ऑनस्क्रीन इमेज एक कॉमेडियन की है, वहीं नंदिता  बता दें, नंदिता की फिल्मोग्राफी गंभीर और कंटेंट प्रधान फिल्मों से भरी पड़ी है। बतौर निर्देशक नंदिता की डेब्यू फिल्म फिराक है। 2018 में आयी उनकी फिल्म मंटो सआदत हसन मंटो की बायोपिक थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया था, जबकि शहाना गोस्वामी इस फिल्म और कपिल को चुनने को लेकर नंदिता दास कहती हैं, श्श्फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं। एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गये। मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से आम आदमी को रिप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी, भले ही वो इनमें से एक नहीं हैं। मुझे यकीन है कि वो अपनी स्वाभाविक बेबाकी से खुद के साथ बाकी सभी को भी हैरान कर देंगे।फिराक में नंदिता के साथ काम कर चुकीं शाहाना गोस्वामी कहती हैं- फिराक के बाद मैं फिर से नंदिता के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और कपिल के साथ काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वो इस कैरेक्टर में एक सहजता लाएंगे। प्रोड्यूसर समीर नायर का कहना हैं, “फिल्म साधारण लोगों के जीवन को दर्शाती है, जो वास्तव में इस देश को और हमारी अर्थव्यवस्था को चलाते हैं। जब हम अपने नायक को एक इंडिफरेंट डिजिटल क्रम में संघर्ष करते हुए देखते हैं, तो  वो मैन वर्सेज मशीन होता है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण के साथ।

टीआरपी: अनुपमा टॉप पर….
ये हैं चाहतें ने लगाई छलांग..इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और बार्क की ओर से जारी किए गए इस लिस्ट में काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिली है। चलिए जानते हैं कि इस बार इस लिस्ट में किन-किन शोज ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है?
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा  के मेकर्स ने इस हफ्ते धमाकेदार शुरुआत की है। दर्शकों की गुजारिश के बाद से मेकर्स ने कहानी में नयापन लाने की कोशिश की है। इस वजह से इस सीरियल का करेंट ट्रैक अब थोड़ा मजेदार हो चुका है। साल 2022 के 6ठे हफ्ते में भी रूपाली गांगुली के सीरियल पर दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार लुटाया है। यह पहले नंबर पर है। ये रिश्ता क्या कहलाता है  में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। आरोही और अभिमन्यु चाहकर भी एक नहीं हो पा रहे हैं और अनीशा के आने के बाद से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा का यह शो इस हफ्ते दूसरे नम्बर पर है। टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में  भी इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है और इस सीरियल पर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। इस हफ्ते यह सीरियल भी दूसरे नम्बर पर है। इस हफ्ते एकता कपूर के सीरियल ये है चाहतें ने लम्बी छलांग मारी है। स्टार प्लस का यह शो इस हफ्ते तीसरी पोजीशन पर है।सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल इमली इस हफ्ते चौथी पोजीशन पर आ गया है। हमेशा टॉप 3 में शामिल रहने वाले इस सीरियल की रेटिंग अब घटती ही जा रही है। जीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य ने लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। हालांकि इसे भी कुछ खास रेटिंग नहीं मिल पाई है।रवि दुबे को प्रोडक्शन हाउस तले बने सीरियल उडारियां  की रेटिंग भी पिछले कुछ समय से गिर ही रही है। इस हफ्ते इसे लिस्ट में आखिरी पोजीशन मिली है।

Related Articles