- रवि खरे
नाईटी पहने ही पार्टी करने निकल गईं मानुषी छिल्लर, बैकलेस ड्रेस पर मिल रहे हैं ताने
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। मानुषी छिल्लर ने अपना 25वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मानुषी ने अपनी दोस्तों के लिए देर रात एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की। अपनी बर्थडे पार्टी में बर्थडे गर्ल मानुषी अब तक के सबसे बोल्ड अंदाज में दिखाई दीं। इस दौरान मानुषी ने गुलाबी रंग की सैटिन ड्रेस पहनी हुई थी। इस शॉर्ट ड्रेस में देर रात हर कोई मानुषी को बस देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर मानुषी के इस लुक के कारण कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ लोगों मानुषी से उनके स्लीक अंदाज के कारण सवाल कर रहे हैं कि क्या वो कुछ खाती भी हैं पार्टी में? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मानुषी बेहद खूबसूरत है लेकिन ये ड्रेस उनपर शोभा नहीं दे रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि मानुषी नाईटी पहनकर ही घर से निकल गई हैं।
पाक की एक्ट्रेस ने बढ़ाई धड़कनें, बोली- शलवार-कमीज की उम्मीद मत रखना
पाकिस्तान की सबसे बोल्ड अदाकाराओं में शुमार की जाने वाली मथीरा ने एक और फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर गर्मी में पारा और बढ़ा दिया है। अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियो की वजह से हमेशा वायरल रहने वाली पाकिस्तानी मॉडल एक्ट्रेस मथीरा ने गाले लिबास में बीच के अंदर की यह तस्वीर शेयर कर अपने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। मथीरा ने तस्वीर शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा,मुझसे मिलना है तो वहां मिलो जहां आसमान समुद्र को छूता है। इसके आगे मथीरा लिखती हैं,मुझे बीच पर शलवार-कमीज में होने की उम्मीद मत करो एक्ट्रेस मथीरा के चाहने वाले ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में बड़ी तादाद में है। मथीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 1.8 मिलियन के करीब फोलअर्स हैं।
वामिका के जन्म के बाद फिल्म को लेकर नर्वस थीं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस से 4 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर खुलासा किया है। अनुष्का ने बताया कि वामिका होने के बाद वो शूटिंग के दौरान थोड़ा नर्वस फील कर रही थीं। अनुष्का ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटी होने के बाद पहली बार फिल्मिंग के अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की और कहा मैं चकदा एक्सप्रेस का शुरूआत का हिस्सा थी। मुझे इस पर पहले से ही काम करने था लेकिन कोविड के की वजह से फिल्म पोस्टपोन हो गई और फिर मैं प्रग्नेंट हो गई थी। जब मैंने फाइनली इस फिल्म पर काम शुरू किया था तो मैं बहुत ही नर्वस थी। क्योंकि हाल ही में मैंने बेबी को जन्म दिया था और मैं पहले जितनी स्ट्रॉन्ग नहीं थी। अनुष्का ने आगे कहा, 18 महीनों से कोई फिजिकल ट्रेनिंग ना करने की वजह से भी मैं बेस्ट फिजिकल कंडीशन में नहीं थी।
उर्फी को देखते ही पास पहुंच गए मौलाना
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर हर दिन छाई रहती हैं। अब एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उर्फी को बैकलेस अंदाज में देखते ही पैपराजी की भीड़ उन्हें स्पॉट करने के लिए जमा हो गई इसके साथ ही वहां मौजूद लोग भी उर्फी को अपने कैमरे में कैद करने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोग उर्फी के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक करने के लिए भी उनके पास पहुंचे। इस लिस्ट में एक मौलाना भी शामिल हैं। उर्फी पहले पैपराजी को पोज देती दिखाई दीं। इसके बाद एक मौलाना उर्फी के पास आए और सेल्फी क्लिक करने लगे। इस दौरान उर्फी ने भी काफी शालीनता के साथ तस्वीर क्लिक कराई। अब उर्फी और मौलाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इन मौलाना को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।