रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

एक और वेब सीरीज के साथ आएंगे मनोज वाजपेयी…
एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी हालिया रिलीज हुए द फैमिली मैन 2 की सफलता के बाद इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। इस वेब सीरीज में एक बार फिर उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। इसी बीच एक्टर को लेकर एक और गुड न्यूज आई है। रिपोर्ट की मानें तो मनोज ने एक और वेब सीरीज साइन कर ली है।पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक , द फैमिली मैन 2 की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने अपनी एक नई वेब सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी से संपर्क किया है। इस सीरीज के निर्देशन की कमान अभिषेक चौबे संभालेंगे, जो मकबूल और इश्किया जैसी फिल्मों के निर्देशक रह चुके हैं।मनोज बाजपेयी की इस अपकमिंग वेब सीरीज का टाइटल तय नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आने वाली यह वेब सीरीज एक ब्लैक कॉमेडी होगी। इसमें साउथ सिनेमा के भी कई शानदार चेहरे दिखाई देंगे और फीमेल लीड का भी एक अहम रोल होगा। इसके लिए अभिनेत्री को साइन भी कर लिया गया है। मनोज जल्द ही वेब सीरीज रे में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। यह सीरीज जो भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित है। इसमें मनोज बाजपेयी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वेब सीरीज रे के बाद मनोज निर्देशन रेंसिल डी सिल्वा द्वारा निर्देशित फिल्म डायल 100 में नजर आएंगे। इसके अलावा मनोज मलयालम फिल्म कुरूप को लेकर सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक कन्नू बहल की फिल्म डिस्पैच में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिर आ रहा है ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’
अपने म्यूजिक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन को लेकर इस साल सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनने वाले चैनल सोनी टीवी को अब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का सहारा है। साल 2009 में अभिनेता आयुष्मान खुराना की मेजबानी में शुरू हुए रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के अब तक के आठ सीजन कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए हैं। अब अगले महीने से ये शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। चर्चा है कि शो की मेजबानी इस साल राघव जुयाल और वीजे एंडी करने वाले हैं।रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ 12 साल पहले बहुत ही धूम धड़ाके से शेखर कपूर, सोनाली बेंद्रे और किरण खेर जैसे बेहतरीन जजों के साथ शुरू हुआ। बाद के सीजनों मे साजिद खान, धर्मेंद्र, मलाइका अरोड़ा, फराहा खान और करण जौहर जजों के रूप में शामिल हुए। शो की मेजबानी जैसी आयुष्मान खुराना और निखिल चिपन्ना ने पहले सीजन में की थी, वैसी फिर दोबारा देखने को नहीं मिली। हां, सीजन पांच और छह में सिद्धार्थ शुक्ला ने थोड़ा रंग जमाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके अभिनय और एंकरिंग की भी अपनी सीमाएं रही हैं। अब जबकि ये शो चैनल बदलकर दूसरे चैनल पर इस साल शुरू होने वाला है तो लोगों के इनके पिछले सीजन के विजेता भी याद आने लगे हैं। रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ दरअसल साइको और फ्रीमैंटल कंपनियों का कॉपीराइट फॉर्मेट है, हर देश में इसका नाम देश के नाम से ही शुरू होता है। सोनी का दावा है कि नॉन फिक्शन टैलेंट रियलिटी शो में भारत में कोई तोड़ नहीं है और इसीलिए वह इस सीजन में ये शो अपने चैनल पर लेकर आ रहा है।इसका मूल शो ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ साल 2006 में पहली बार प्रसारित होना शुरू हुआ था। जल्द ही इसके फॉर्मेंट ने लोगों का दिल जीत लिया। अब तक ये शो 70 देशों में हैरान कर देने वाली प्रतिभाएं तलाश चुका है। शो का भारत का पहला सीजन प्रिंस डांस ग्रुप ने जीता था लेकिन शो को असली शोहरत दूसरे सीजन में शामिल हुए शिलांग चैम्बर कॉयर से ही मिली। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का आठवीं सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था, उसके बाद अब जाकर उसे अपने नौवें सीजन के प्रसारण का मौका मिला है।शो की लॉन्चिंग से पहले चैनल के कंटेंट हेड आशीष गोलवलकर ने वैसी ही उम्मीद अपने इस शो की कामयाबी की भी जताई है, जैसी वह लगातार हर शो की लॉन्चिंग पर जताते रहे हैं। सोनी टीवी के सीरियल्स बेहद 2, इशारों इशारों में और पटियाला बेब्स भी बहुत शोर शराबे के साथ इसी तरह लॉन्च हुए थे। चैनल का एक और शो ‘अहिल्याबाई होल्कर’ भी टीआरपी की वीकली लिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रहा। अभी बीते महीने भी चैनल के दो शोज ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ और ‘सरगम की साढ़े साती’ बंद हो चुके हैं।टीवी जगत में धीरे धीरे ये धारणा बनती जा रही है कि सोनी टीवी के कर्ताधर्ताओं की अपने दर्शकों की पसंद पर से पकड़ छूटती जा रही है। चैनल के जो आधा दर्जन धारावाहिक इस साल बंद हुए हैं, उनके तमाम कलाकार बताते हैं कि सोनी टीवी के धारावाहिकों को लेकर असमंजस ही बना रहता है। हालांकि, गोलवलकर का दावा है कि इस बार ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में काफी दम है। वह कहते हैं, ‘शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के फॉर्मेंट में बहुत जान है। और, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की वैसे ही नॉन फिक्शन टैलेंट रियलिटी शो में काफी मजबूत पकड़ रही है, ऐसे में ये शो हमें दर्शकों की ताल से ताल मिलाने का एक और मौका देता है।’ बार्क इंडिया की हर हफ्ते रिलीज होने वाली टीआरपी लिस्ट पर नजर डालें तो साफ नजर आता है कि सोनी टीवी दर्शकों की पसंद समझने में लगातार चूक रहा है। हालांकि, गोलवलकर यही कहते रहे हैं कि वे अपने शोज टीआरपी के लिए नहीं बनाते।
हप्पू की उलटन पलटन में दिखेगा नया चेहरा,
हप्पू की उलटन पलटन में एक नए चेहरे की एंट्री हो रही है। न्यूज एंकर चारुल मलिक इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। चारु कमिश्नर रेशम पाल सिंह (किशोर भानुशाली) की साली रूसा के रोल में नजर आएंगी। रूसा आज के जमाने की आजाद खयालों वाली लड़की है जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती है।रूसा को शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है है। राहुल मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना नाम है। वह दर्शकों को टेलीविजन और मनोरंजन जगत की सारी जानकारी और गॉसिप से अवगत कराती रही हैं। अब वह रूसा के किरदार के साथ एंकरिंग से अभिनय का रुख कर रही हैं। मिलेगा। इस बारे में उनका कहना है, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं रूसा के किरदार को निभा रही हूं जो आज के जमाने की आजाद खयाल वाली, मस्तीपसंद लड़की है। रूसा का लुक काफी मॉडर्न और दिलकश है। उसकी एंट्री से दर्शकों को मजा आएगा। राहुल ने ये भी उम्मीद की कि दर्शक उनके इस नए अवतार को पसंद करेंगे। यह एक नई शुरुआत है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।शो कैसे मिला इस पर चारुल ने बताया, अपने पिछले प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद, मैंने काम से कुछ समय का ब्रेक लिया था। मैं थोड़ा और वक्त लेना चाहती थी, मैं इतनी जल्दी काम पर लौटना नहीं चाहती थी। जब मेकर्स ने मुझे शो ऑफर किया तो मुझे पता था कि यह मुझे करना ही है! मैंने शो देखा था और वह हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आता था। मुझे कॉमेडी पसंद है और मुझे इसकी आदत भी है। मैं इस समय सूरत में टीम के साथ शूटिंग कर रही हूं और ये काफी मजेदार एक्सपीरिएंस है।