नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड की दो बेहतरीन अदाकारा और बोल्ड कहलाने वाली अभिनेत्रियां मलाइका अरोड़ा और भारती सिंह इन दिनों फायर मूड में हैं….. उनका निशाना वे लोग हैं जो मलाइका के कपड़ों और बॉडी को लेकर कमेंट्स करते हैं….. मलाइका और भारती ने ऐसे लोगों को जवाब देते हुए कहा है कि क्या आप हमारे बाप लगते हैं…….दरअसल बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने चैट शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में वह कई इश्यूज पर बेबाकी से बोलती हुई नजर आती हैं। हाल ही में, शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कॉमेडी क्वीन भारती सिंह बतौर गेस्ट नजर आ रही हैं। प्रोमो में दोनों पैपराजी और ट्रोलर्स पर जमकर भड़ास निकालती दिख रही हैं। दरअसल, हाल ही में सामने आए मलाइका के शो मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट प्रोमो में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर किए जाने वाले निगेटिव कमेंट्स को पढ़ रही हैं और भारती इन कमेंट्स को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हुई दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पैपराजी पर भी जमकर कटाक्ष किया। मलाइका अरोड़ा द्वारा पढ़ी गई पहली टिप्पणी उनके द्वारा पहने जाने वाले आउटफिट्स पर थी। प्रोमो में मलाइका को कहते हुए सुना जा सकता है, इस उम्र में आप किस तरह के कपड़े पहन रही हैं? इस पर भारती ने जवाब देते हुए कहा, “तुम क्या इनके बाप लगते हो? वो जो मर्जी पहने। उनकी बॉडी है। कभी पतले लोगों पर बात, कभी मोटे लोगों पर बात। तुम लोग वेले हो क्या? कोई काम नहीं करते क्या?अपने शो में मलाइका ने गलत एंगल से फोटोज क्लिक करने वाले पैपराजी पर भी निशाना साधा। इस बारे में भारती से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैंने कभी भी किसी को तब तक नहीं डांटा, जब तक कि किसी ने मेरे साथ धक्का-मुक्की नहीं की, लेकिन मुझे इस बात से चिढ़ है कि आप इधर-उधर कैमरा घुमाते हो। मुझे इससे समस्या है। आप एक स्पेसिफिक पार्ट की फोटोज क्लिक कर रहे हो। ये मुझे परेशान करता है। हालांकि, मुझे अपनी बॉडी पर बहुत गर्व है। मैं जैसे चाहूं, वैसे कपड़े पहनूंगी, तुम्हें इससे क्या परेशानी है?बता दें कि इससे पहले मलाइका ने अपने पूर्व पति अरबाज खान की फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह उनकी लिस्ट में नंबर 1 नहीं हैं। वे उन्हें सिर्फ अरहान के लिए सपोर्ट करते हैं। उन्होंने इस बारे में और क्या कहा था, जानने के लिए यहां क्लिक करें।शो की बात करें, तो मलाइका अरोड़ा अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करती नजर आती हैं। यह शो डिज्नी हॉटस्टार पर सोमवार से गुरुवार तक प्रसारित होता है।
16/12/2022
0
89
Less than a minute
You can share this post!