रवि खरे
करियर हिट पर लव लाइफ फ्लॉप, एक्ट्रेस का उठा प्यार से विश्वास
बॉलीवुड में अपने दमदार किरदारों से पहचान बनाने वाली तब्बू 4 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के बिंदास अंदाज का सिक्का आज भी इंडस्ट्री में चलता है। तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है। लेकिन हिट फिल्मी करियर वाली तब्बू की लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन रिश्ते को कभी शादी की मंजिल नहीं मिल सकी। तब्बू का नाम साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागर्जुन के साथ भी खूब जुड़ा। रिपोर्ट् की मानें तो तब्बू और नागर्जुन लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया है। लंबे समय तक साथ रहने के बावजूद भी कभी तब्बू और नागर्जुन का रिश्ता शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। ऐसा माना जाता है कि तब्बू और नागर्जुन ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन नागर्जुन शादीशुदा थे। वह अपनी शादी तोड़ने को तैयार नहीं थे, यही कारण रहा दोनों का रिश्ता कभी अपने सफल होने की राह नहीं पकड़ पाया। नागर्जुन से अलग होने के बाद तब्बू ने एक्टर संजय कपूर को डेट किया।
जाह्नवी कपूर ने मुंबई के पाश इलाके में खरीदा डुप्लेक्स
जाह्नवी कपूर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जाह्नवी कपूर ने बांद्रा में एक डुप्लेक्स खरीदा है। जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विरल भियानी ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि जाह्नवी ने मुंबई के पोर्श इलाके बांद्रा में एक बंगला खरीदा है। ये डुप्लेक्स 8669 स्क्वेयर फीट में फैला है, जिसका कारपेट एरिया 6421 स्क्वायर फीट है। इंडिक्स टेप को क्रेडिट देकर पोस्ट में आगे बताया गया है कि ये बंगला जाह्नवी ने 12 अक्टूबर को खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 3.90 करोड़ रुपये सिर्फ स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस के लिए दी थी। वहीं इसकी कुल कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
प्रियंका ने ‘चीटिंग’ करके जीता था मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन, कंटेस्टेंट ने लगाए आरोप!
मिस वरअ पेन्जेंट में जीत के बाद अचानक प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को लेकर लीनाली मैकॉने ने प्रियंका चोपड़ा पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। तत्कालीन मिस बाबार्डोस और वर्तमान में एक यूट्यूबर बन चुकीं लीलानी ने अपने एक वीडियो में कहा, ‘उस वक्त के मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में धांधली हुई थी और हर कोई जानता था कि प्रियंका चोपड़ा ही जीतने वाली है।’ किस तरह मिस टेक्सस को भेदभाव करके जिता दिया गया इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए लीनाली मैकॉने ने कहा, ‘मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में मैंने भी ठीक यही चीज फेस की थी।’ उस वक्त की तस्वीरें और न्यूज कटिंग शेयर करते हुए लीनानी ने बताया, ‘मैं मिस बाबार्डोस थी और मिस वर्ल्ड में गई थी, और जिस साल मैं गई थी उस साल मिस इंडिया ये कॉम्पटीशन जीती थी। उस साल एक भारतीय केवल स्टेशन के पास सारी स्पॉन्सरशिप थी।’ लीनाली ने कहा, ‘उन्होंने पूरे मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन को स्पॉन्सर किया था।
हुमा ने कहा- एक रोल के लिए बढ़ाना पड़ा था 20 किलो वजन
हुमा कुरैशी, जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म डबल छह आज बॉक्स आॅफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सतराम रमानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से क्रिकेटर शिखर धवन अपना फिल्मी करियर में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अपने रोल को बेहतर बनाने के लिए जहां हुमा ने 20 किलो तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने 15 किलो से ज्यादा का वजह बढ़ाया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत में हुमा कुरैशी ने अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़े एक्सपीरिएंस के बारे में बात की। हुमा बताती हैं- ‘लिटरली, एक छोटी-सी बातचीत से इस पिक्चर की शुरूआत हुई और नतीजा आज हम सबके सामने है। आई थिंक, कहीं न कहीं मैं और सोनाक्षी इस इश्यू से बहुत आइडेंटिफाई करते हैं, क्योंकि हम दोनों का करियर जब शुरू हुआ, तब बहुत सारी कॉमन बातें थीं। लेकिन हम दोनों अपना काम बखूबी से करते गए। मुझे लगता है कि यह बहुत ही पर्सनल फिल्म है।