11 से ज्यादा लोगों से इश्क लड़ाने वाली सुष्मिता से ललित मोदी ने भी किया किनारा..हो गया ब्रेकअप…

सुष्मिता सेन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। मिस यूनिवर्स और भारतीय फिल्मों की सफल अभिनेत्री सुष्मिता सेन को लगता है प्यार ज्यादा दिनों तक रास नहीं आता है….. यही कारण है कि अब तक लगभग 11 लोगों से इश्क लड़ा चुकी सुष्मिता को उनके नए साथी आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने भी अपनी जिंदगी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है……. यानी ललित मोदी और सुष्मिता का ब्रेकअप हो गया है। ….. यह सब क्यों और कैसे हुआ… जानिए पूरी खबरकृ। हाल ही में कुछ महीने पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के रिलेशनशिप की ख़बरों ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे से दूरियां बना ली हैं. दरअसल, ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के बायो से सुष्मिता का नाम हटा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ वाली डिस्प्ले पिक्चर भी बदल दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में अब प्च्स् फाउंडर और मून लिखा हुआ है, जिसे देखकर यूज़र्स यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है. हालांकि अभी दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ललित मोदी ने पिछले महीने अपनी इंस्टाग्राम डीपी बदली थी. जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन थीं. इसके साथ ही ललित ने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था, फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, माई लव सुष्मिता सेन के साथ. मोदी ने इसके साथ सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया था. सुष्मिता सेन के बॉयफ्रैंड रह चुके रोहमन शॉल को उनके ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है. ब्रेकअप के बाद भी अक्सर दोनों को साथ में पार्टी करते हुए देखा गया है.  हाल ही में रोहमन को सुष्मिता की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन पर स्पॉट किया गया था. वहीं कुछ दिनों पहले भी रोहमन सुष्मिता की मां के जन्मदिन पर भी दिखे थे. बताया जाता है कि सुष्मिता सेन का अफेयर अब तक कई बड़े लोगों के साथ रह चुका है. अब तक 11 से ज़्यादा लोगों के साथ सुष्मिता का नाम जुड़ चुका है, जिसमें विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह और अब प्च्स् फाउंडर ललित मोदी जैसे कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है।

Related Articles