बुद्धू बक्से से/कुंडली भाग्य की ईशा ने रचाई गुपचुप शादी….

  • रवि खरे 
ईशा आनंद शर्मा

कुंडली भाग्य की ईशा ने रचाई गुपचुप शादी….
टीवी के लोकप्रिय सीरियल कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा ने 2 मई को अपने होमटाउन राजस्थान में पायलट बॉयफ्रेंड वासदेव सिंह जसरोटिया के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इस जोड़े ने पिछले साल 2 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी। कोरोना वायरस की स्थिति के कारण ईशा ने शादी में कम मेहमानों को बुलाया और सभी एहतियात बरतते शादी को पूरा। इस समय ईशा की शादी की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। 
ईशा आनंद शर्मा और वासदेव ने शादी के दौरान की जाने वाली सभी रस्मों को बड़ी शिद्दत के साथ पूरा किया। ईशा आनंद शर्मा ने पिंक कलर के लहंगे के साथ अपनी मांग में फूल सजाते हुए फोटो क्लिक कराई। शादी पूरी होने के बाद ईशा आनंद शर्मा ने घर के सभी बड़ो का आशीर्वाद भी लिया।

शूटिंग शुरू…… जल्द आ रही है बालिका वधू ……2
टीवी का पॉपुलर शो रहा बालिका वधू का नया सीजन बहुत जल्द आने वाला है. इसकी शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है. शो का सेट भी तैयार हो रहा है. शो में आपकी नजरों ने समझा फेम श्रेया पटेल और बालवीर फेम वंश सयानी लीड रोल में नजर आएंगे. नया सीजन एक बार फिर बाल विवाह की बुराइयों से निपटते हुए दिखाई देगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बालिका वधू की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है. वहां एक छोटा-सा शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. शहर में शो के सेट पहले से ही बन रहे हैं. इन सेट को पहले सीजन के सेट बनाने वाले स्फीयर रिजिन्स ही तैयार कर रहे हैं. सेट को पहले जैसा ओरिजिनल लुक दिया जा रहा है. साथ में इसमें कुछ एडवांस चीजें भी शामिल की गई हैं।बालिका वधू 2 की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, बालिका वधू 2 की थीम की आत्मा पहले सीजन के करीब ही होगी, इसे वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर भी स्थापित किया जाएगा. मेकर्स बदलते सामाजिक मानदंडों और यह युवा पीढ़ी को कैसे प्रभावित करता है, उसे भी इसमें दिखाना चाहते हैं। 
पहले सीजन में आनंदी और जग्या की मुख्य भूमिकाओं में बाल कलाकार अविका गोर और अविनाश मुखर्जी थे. उनकी यंग एज की भूमिकाएं प्रत्यूषा बनर्जी और फिर तोरल रासपुत्र और शशांक व्यास ने निभाई थीं. बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नट्टू काका ने बताई आखिरी इच्छा….
छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा  में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक कैंसर से लड़ रहे हैं. 77 साल की उम्र में भी दर्शकों का मनोरंजन करते रहे एक्टर घनश्याम के गले पर कुछ स्पॉट्स दिखे थे जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. इसी साल अप्रैल में उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद से फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
घनश्याम नायक के परिवार ने कीमोथेरेपी सेशन्स शुरू करा दिए हैं और फैंस भी चाहते हैं कि सबके चहेते नट्टू काका जल्द ही ठीक होकर एक बार सभी के बीच लौटें. हालांकि इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि नट्टू काका ने अपनी आखिरी ख्वाहिश शेयर की है. उन्होंने बताया है कि यदि उनका निधन होता है तो वह मेकअप पहने हुए मरना चाहते हैं।इंस्टैंट बॉलीवुड की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक घनश्याम नायक ने अपनी आखिरी ख्वाहिश साझा की है. पोस्ट के मुताबिक फैंस के चहेते नट्टू काका ने कहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक काम करते रहना चाहते हैं।पिछले साल घनश्याम नायक के गले का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें 8 गांठें निकली गई थीं. लगातार ट्रीटमेंट के बाद अब उनकी हालत में काफी सुधार है. इस मुश्किल दौर में भी गुजरात के दमन में शो की शूटिंग कर रहे थे. घनश्याम आने वाले एपिसोड्स और मुंबई में होने वाली शूटिंग को लेकर एक्साइटेड हैं।

Related Articles