बिच्छू इंटरटेंमेंट/आदिपुरुष के ट्रेलर लांच में जमीन पर बैठी कृति सेनन

  • रवि खरे
कृति सेनन

आदिपुरुष के ट्रेलर लांच में जमीन पर बैठी कृति सेनन
ओम राउत की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर 9 मई को रिलीज हो गया है। फैंस प्रभास और कृति सेनन को लंबे वक्त से राम और सीता के अवतार में देखने के लिए बेताब थे। आदिपुरुष के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ट्रेलर लांच के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कृति सेनन का एक वीडियो चर्चा में आया है। वीडियो में कृति की सादगी देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। बीते दिन आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर लांच था, इस मौके पर फिल्म के लीड स्टार्स से लेकर पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। हर किसी ने अपने खास अंदाज से सभी का ध्यान खींचा, लेकिन हर किसी की नजरें कृति सेनन पर ही टिकी रही। कृति ने सिर्फ अपने लुक से बल्कि लांच इवेंट में कुछ ऐसा किया, जिसकी अब हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल, आदिपुरुष के ट्रेलर लांच के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग में कृति सेनन पहुंचती हैं। इस दौरान पहले ही पूरा थिएटर फुल था। फ्रंट के सभी सोफों पर लोग बैठे थे। इसके बाद जब कृति को बैठने की जगह नहीं मिली तब वह बिना सोखे ही तुरंत जमीन पर बैठ गईं।

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग
हाल ही में, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ओर इशारा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक और अपडेट साझा किया। आज, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर मैं अटल हूं की शूटिंग की घोषणा की। यह फिल्म भारत के प्रिय नेता, अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक करियर के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो एक कवि भी थे।  मुंबई में शूटिंग शुरू करते हुए, टीम के पास हमारे देश के विभिन्न हिस्सों जैसे मुंबई और लखनऊ को कवर करने के लिए 45 दिनों से अधिक का लंबा शेड्यूल होगा। शूटिंग शुरू होने पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मुझे हमारे महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने का मौका मिला। उनकी जीवन शैली और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए हमने कठोर पठन सत्र आयोजित किए। मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि हम मैं अटल हूं की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। निर्देशक रवि जाधव ने कहा, मैंने पंकज जी को अटल जी को जानने और समझने की प्रक्रिया में शामिल होते देखा है। मुझे यकीन है कि इस तरह के कुशल व्यक्तित्व को निभाने के लिए पंकज जी से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था।

दीपिका ने हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए दी ये खास सलाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण  साथ रणवीर सिंह की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है। अब दीपिका ने नई जनरेशन के कपल्स को एक स्पेशल मैरिज एडवाइज दी है। उनका कहना है कि अभी के कपल्स में धैर्य की कमी है और उन्हें पुरानी जनरेशन के कपल्स से सीख लेनी चाहिए। दीपिका पादुकोण ने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी फिल्मों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं या फिर हम अपने आस-पास के रिश्तों और शादियों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जितनी जल्दी आप यह एक्सेप्ट कर लें कि हम जिस जर्नी पर हैं या दो लोग जिस राह पर चल रहे हैं, वह किसी और की जर्नी से बहुत अलग होगी, उतना ही अछा है।  एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे लगता है कि धैर्य शायद उन मुख्य चीजों में से एक है। मैं किसी लव गुरु की तरह बात कर रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि नई जनरेशन में धैर्य की कमी है।

सिटाडेल के भारतीय संस्करण में नजर आएंगी सामंथा
साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही प्राइम वीडियो की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल के भारतीय संस्करण में नजर आएंगी। सामंथा के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। सामंथा ने प्रशंसकों को याद दिलाया कि भारतीय संस्करण रीमेक नहीं है।  समांथा रुथ प्रभु ने प्रशंसक को याद दिलाया कि उनका शो प्रियंका चोपड़ा के इसी नाम के वेब शो का रीमेक नहीं है, बल्कि एक भारतीय संस्करण है। सामंथा ने हाल ही में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, उनके प्रशंसकों में से एक ने लिखा, मेरा एक सवाल है कि प्रियंका के शो सिटाडेल और आपका शो एक ही कहानी है ? मैं क्यों पूछ रहा हूं कि प्रियंका के सिटाडेल को सभी भारतीय भाषाओं में डब किया गया है… इसलिए यदि आप भी इसी शो को बना रहे हैं तो भारतीय दर्शकों के लिए एक ही कहानी तो कई लोग पहले ही इसे देख चुके होंगे।

Related Articles