रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
आ रहा है कॉफी विद करण….होंगे खूब खुलासे…
करण जौहर के कंट्रोवर्शियल चौट शो कॉफी विद करण का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। अब तक इस शो में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले राज दुनिया के सामने लेकर आए। लास्ट सीजन के दौरान ही करण जौहर के इस शो को लोगों ने निशाने पर ले लिया था। इसके बाद मेकर्स ने नए सीजन को लॉन्च करने में देरी की और इस बीच ऐसा भी सुनने में आया कि अब करण जौहर का चौट शो हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। फिलहाल तो इन दिनों इस शो के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। साथ ही मेकर्स शो में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार करने में जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कॉफी विद करण के नए सीजन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सबसे पहले बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि मई में करण जौहर अपनी नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग पूरी कर लेंगे और इसके तुरंत बाद ही वह कॉफी विद करण की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। अगर सब कुछ तयशुदा समय पर हुआ तो दर्शक कॉफी विद करण के नए सीजन का पहला एपिसोड जून में देख सकेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि करण जौहर के चौट शो पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा कियारा आडवाणी रश्मिका मंदाना, नीतू कपूर अनिल कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। शो पर रणबीर और आलिया भट्ट को देखना अपने आप में ही दिलचस्प होगा क्योंकि शादी के बाद पहली दफा दोनों नेशनल टीवी पर साथ आएंगे। अब देखने वाली बात यह है कि करण जौहर इन नई-नवेली शादीशुदा जोड़े से कौन से राज उगलवाएंगे?
लॉकअप में शुरू होने जा रहा है फैमिली वीक….
कंगना रनोट होस्टेड कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो श्लॉक अपश् इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस के बीच इस शो को लेकर काफी बज है। वहीं इस शो में टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई झगड़े को मिल रहे हैं। वहीं शो में अबतक कई लोग इस शो से बाहर भी हो चुके हैं। शो के फिलाने को लेकर अब दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है। यही कारण कि शो में काफी कुछ नया हो रहा है। वहीं अब लॉक अप में टिकट टू फिनाले टास्क शुरू हो चुका है और पायल रोहतगी इस शो की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं। इसी बीच अब सुनने में आ रहा है कि शो के मेकर्स जल्द ही कुछ नया धमाका करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉक अप में जल्द ही फैमिली वीक की शुरुआत होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो फैमिली वीक में सबसे पहले अंजलि अरोड़ा की मां की की एंट्री होने वाली है। वहीं शो में तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बाद अब अंजलि अरोड़ा को एक अच्छी गुड न्यूज मिलने वाली है। खबरों की मानें तो अंजलि की मां उनके लिए एक तोहफा लेकर आएंगी। अंजलि के अलावा शो में आजमा फल्लाह की मां की एंट्रेी होगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया भी सामने आ चुका है। वहीं पायल रोहतगी से मिलने लॉक अप में उनके ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह भी पहुंचे। संग्राम की एंट्री का वीडियो पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इकसे अलावा शिवम शर्मा के पिता, सायशा शिंदे के दोस्त चिराग, मुनव्वर फारूकी के भाई, प्रिंस नरूला का भतीजा और पूनम पांडे की मां की एंट्री होने वाली है। वहीं लोगों को ऐसा लग रहा है कि क्या शो में मुनव्वर की बीवी की भी एंट्री हो सकती है? आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत के शो श्लॉक अपश् से अली मर्चेंट का पत्ता कट चुका है। अली शो में टिकट टू फिनाले टास्क के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए थे। अली से पहले इस शो से करणवीर बोहरा, मंदाना करीमी और जीशान खान समेत कई लोगों को बाहर किया जा चुका है।
सुरभि की विश पूरी…. पहन लिया मंगलसूत्र….
सुरभि चंदना छोटे परदे पर अपने चुलबुले अंदाज से तो लोगों का दिल जीत ही लेती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोडती हैं। सुरभि चंदना ने कभी इश्कबाज की अनिका तो कभी एकता कपूर की नागिन बनकर अपने अभिनय से लोगों का खूब दिल जीता। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड और ब्यूटीफुल फैशन से सबका दिल जीतने वाली सुरभि पर देसी बुखार चढ़ा है। हाल ही में सुरभि चंदना गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी लगाए और साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें एक्ट्रेस को पहचानना वाकई मुश्किल है। सुरभि चंदना ने अपने इन्स्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में सुरभि बिलकुल अलग लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्राउन फुल ब्लाउज के साथ एक कलरफुल साड़ी पहनी हुई है। इस वीडियो में सुरभि ने अपने बालों में गुत्थ की हुई है और गले में मंगलसूत्र पहना है। इतना ही नहीं सुरभि ने कानों में झुमके हाथों में लाल चूड़िया और माथे पर बिंदी लगाई हुई है। वह खेतों में पंजाबी गाने, पीछे-पीछे आना मेरी चाल वी न आई पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। सुरभि चंदना इस वीडियो में बिलकुल देसी लग रही हैं। इस वीडियो में एक नजर में उन्हें पहचानना वाकई मुश्किल है। सुरभि चंदना ने अपने इस डांस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, पटियाला, क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है। खेत में नाचूंगी और उसकी रील बनाऊंगी, यह मेरी विशलिस्ट में से एक था। इस लुक और पूरे एक्सपेरिमेंट को एक्सेप्ट करने में थोडा समय लगा, लेकिन आखिरकार अंत में मैं उसमें ढल ही गई। एक कलाकार कुछ भी नहीं है अगर वह अपने अन्दर चल रही बाधाओं को खत्म नहीं करता है, इसलिए हमें समय के बाद खुद को बदलना चाहिए।