रवि खरे

टीवी के सुपर एंकर का दर्द जान लीजिए……
टीवी होस्ट और स्ट्रगलिंग एक्टर मनीष पॉल हमेशा खुशमिजाज दिखते हैं। मजाक-मस्ती उनका हुनर है। लेकिन जिंदगी कई बार ऐसे मोड़ लेती है, जब हालात इंसान की हंसी-खुशी सब छीन लेते हैं। 39 साल के मनीष पॉल ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जीवन में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह एक साल तक बेरोजगार थे। उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे। तब उनकी पत्नी संयुक्ता ने सारा खर्च उठाया और उन्हें संभाला था।बातचीत में मनीष तंगहाली के उन दिनों की दास्तान साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्ता के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते की बानगी भी सुनाई है। मनीष और संयुक्ता बचपन के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों स्कूल के दिनों से रिलेशन में थे। साल 2006 में मनीष और संयुक्ता ने शादी की और आज उनके दो प्यारे बच्चे भी हैं।मनीष बताते हैं, जब मैं स्ट्रगल कर रहा था, तब संयुक्ता ने मुझे सहारा दिया। साल 2006 में मुझे पहली बार आरजे के तौर पर फुल टाइम जॉब मिली। मैंने संयुक्ता से कहा कि चलो अब शादी कर लेते हैं। हमने बड़े शान से पंजाबी-बंगाली रिवाजों से शादी की। शादी के बाद संयुक्ता ने भी टीचर की नौकरी शुरू कर दी। मैं नौकरी कर रहा था और कुछ एंकरिंग असाइनमेंट्स भी थे। हम दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए थे।मनीष बताते हैं कि इस दौरान ऐसा हाल था कि उनके पास फैमिली यानी संयुक्ता के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा था। लेकिन संयुक्ता ने कभी इस बारे में मनीष से कोई शिकायत नहीं की। लेकिन इसी दरम्यान मनीष के करियर ने अपना सबसे बुरा दौर देखा। साल 2008 में उनकी नौकरी चली गई। एक साल तक वह बेरोजगार रहे। किराया देने के भी पैसे नहीं थे। तब संयुक्ता ने न सिर्फ सारा खर्च उठाया, बल्कि मनीष की भी सपोर्ट सिस्टम बनीं। मनीष कहते हैं, संयुक्ता ही मेरी मोटिवेशनल फोर्स थी। उसने मुझसे हमेशा कहा कि आशा मत छोड़ना।मनीष आगे बताते हैं, संयुक्ता मुझसे कहती थी कि धैर्य रखो, तुम्हें अच्छे मौके जरूर मिलेंगे। एक साल बाद ऐसा हुआ भी। मुझे एक टीवी सीरियल में काम मिल गया। चीजें रफ्तार पकड़ने लगीं। मुझे रियलिटी शोज में काम मिला। अवॉर्ड शोज में काम मिला। हमारी जिंदगी पटरी पर आई। 2011 में हमें बेटी हुई और 2016 में बेटा। आखिरकार अब जाकर मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मेरे पास संयुक्ता और बच्चों के लिए वक्त है। और एक नियम यह भी है कि मैं डाइनिंग टेबल पर कभी काम की बात नहीं करता हूं।
रियलिटी शो पसंद आ रहे हैं दर्शकों को……
टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट आ गई है । बार्क की 19वें हफ्ते की रेटिंग में इस बार भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं । लंबे समय से नंबर वन रहे टीवी शो ‘अनुपमां’ को इस बार भी अपनी जगह नहीं मिल पाई है । पिछली बार की तरह ही इस बार भी कामयाबी का सफर तय करता हुआ टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ नंबर वन पर काबिज है. वहीं रियलिटी शोज ने बढ़त बनाते हुए टॉप 5 में जगह बना ली है । टीवी शो गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बना हुआ है. टीआरपी लिस्ट में अक्सर नंबर 1 रहने वाला शो अनुपमां इस बार भी नीचे खिसक गया है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में सई के घर वापसी वाले ट्रैक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है । गुम है किसी के प्यार में’ को 3.3 की रेटिंग मिली है । अपनी कहानी में लगातार बदलाव करते हुए यह शो दर्शकों का चहेता बना हुआ है । कहानी में ट्विस्ट की वजह से दर्शकों में इस शो को लेकर उत्सुकता बनी हुई है । वहीं ‘अनुपमां’ को 3.2 की रेटिंग मिली, जिसकी वजह से लगातार दूसरे हफ्ते वह दूसरे नंबर पर बनी हुई है । हालांकि ज्यादा मार्जिन नहीं है लेकिन रेटिंग के हिसाब से थोड़ा नीचे खिसक गया है. जबकि 3.1 की रेटिंग के साथ ‘इमली’ तीसरे नंबर है । वीकेंड में आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ और डांसिंग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को 2.6 रेटिंग मिली है । गाना गाते और डांस करते हुए कंटेस्टेंट को देखना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है । ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को भी झटका लगा है । इस बार यह शो पांचवें पायदान पर पहुंच गया है । पिछली लिस्ट में चौथे नंबर था । इस बार इस शो को 2.5 रेटिंग मिली है ।
ये रिश्ता में आने वाला है यह विलेन…..
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी भी एक दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी हुई है। सीरियल में रणवीर और सीरत की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द कहानी घूम रही है। अब करण कुंद्रा, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाले हैं। रणवीर, सीरत से जल्द से जल्द शादी करने की जिद कर बैठा है। रणवीर की बातों को सुनकर पहले सीरत परेशान हो जाएगी लेकिन कार्तिक के समझाने से वो इस बात के लिए राजी हो जाएगी।रणवीर और सीरत की शादी तय हो जाएगी। कार्तिक फैसला लेगा कि सीरत और रणवीर की शादी उसी रिसॉर्ट में होगी, जहां पर वो और उसका पूरा परिवार ठहरा हुआ है। गोयनका परिवार सीरत और रणवीर की शादी की तैयारी शुरू कर देगा।सीरत सब कुछ अच्छा होते हुए देखकर परेशान हो जाएगी। क्योंकि उसे एहसास होगा कि पिछली बार की तरह इस बार भी उसकी खुशियों पर ग्रहण लग जाएगा और यह सच भी होने वाला है। क्योंकि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब विलेन की एंट्री होने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे कि भी भला ये कौन? तो आपको बता दें टीवी शो में एक नई एंट्री होने वाली है।ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही रणवीर का सामना अपने पिता से होने वाला है। जी हां, क्योंकि अब सीरियल में लोकप्रिय फिल्म और टीवी अभिनेता शहबाज खान की एंट्री हो रही है। जिन्होंने महाराणा प्रताप, चंद्रकांता, नागिन, सात फेरे, अफसर बिटिया, संतोषी माँ, राम सिया के लव कुश, संतोषी मां और अफसर बिटिया जैसे टीवी शो में दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। अब शहबाज लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रवेश करेंगे। शहबाज को नरेंद्र नाथ चौहान उर्फ रणवीर के पिता का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। उनकी एंट्री रणवीर (करण कुंद्रा) और सीरत (शिवांगी जोशी) की शादी से ठीक पहले होगी। रणवीर के पिता ने ही सालों पहले सीरत को मारने के लिए अपने गुंडों को मंदिर में भिजवाया था। सीरत की जान बचाने के लिए रणवीर सामने आ जाता है और गोली उसके सीने में उतर जाती है। अब देखना होगा कि रणवीर अपने पिता के रहते हुए सीरत से कैसे शादी करेगा?