बिच्छू इंटरटेंमेंट/शेखर होम को लेकर चर्चाओं में कीर्ति कुल्हारी

  • रवि खरे
कीर्ति कुल्हारी

शेखर होम को लेकर चर्चाओं में कीर्ति कुल्हारी
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी अपकमिंग डिटेक्टिव ड्रामा शेखर होम को लेकर चर्चाओं में हैं। कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि उन्हें हमेशा ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती। कीर्ति ने कहा, मैं ऐसी फीचर फिल्मों पर काम कर रही हूं, जो अभी रिलीज नहीं हुई हैं।  मैं प्रोडक्शन के बारे में भी सोच रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में और बदलाव की जरूरत है। मुझे ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें मेरी दिलचस्पी नहीं होती। उन्होंने कहा, काम की क्वांटिटी कभी-कभी क्वालिटी को प्रभावित कर सकती है। ओटीटी और फिल्म स्टार्स के बीच का अंतर खत्म किया जाना चाहिए। सभी को समान रूप से पहचाना जाना चाहिए। इस सीरीज में मेरा रोल रिफ्रेशिंग चेंज है, इसमें डिटेक्टिव एलिमेंट्स को कॉमेडी के साथ जोड़ा गया है और यह मेरे पिछले काम की तुलना में कुछ नया है। शेखर होम में के. के. मेनन जासूस शेखर होम का रोल निभा रहे है, जबकि कीर्ति कुल्हारी का किरदार शो के सस्पेंस और कॉमेडी में तडक़ा लगाने का काम कर रहा है। इस सीरीज में दोस्ती, प्यार, विश्वासघात और अपराध जैसे रोमांचक ट्विस्ट है। बता दें कि कीर्ति ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी पर भी कई अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं।

अभी शादी करने के मूड में नहीं हैं कृति सेनन
पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ डेटिंग से शादी तक की चर्चा की है। उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला है। कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर वह लाइमलाइट में हैं। कृति ने कबीर बहिया के साथ अपनी डेटिंग अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन दी हैं। एक्ट्रेस ने इसे निराशाजनक बताया और कहा मुझे ये बार-बार क्लियर करना पड़ता है कि यह सच नहीं है। हाल ही में कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो शादी करने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने इन खबरों को बेहद परेशान करने वाला बताया है। उन्होंने साफ कहा कि जब इस तरह की गलत जानकारी फैलाई जाती है तो इसे सुनकर बहुत गुस्सा आता है। इसका असर सिर्फ उनपर ही नहीं, परिवार पर पड़ता है। कृति ने कहा कि मेरे फ्रेंड मैसेज भेजते हैं कि क्या यह सच है? बार- बार मुझे क्लियर करना पड़ता है कि यह सच नहीं है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कृति सेनन का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है।
इससे पहले एक्ट्रेस का नाम टाइगर श्रॉफ से लेकर प्रभास तक कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है। कथित तौर पर कबीर एक बिजनेसमैन हैं और कृति से 10 साल छोटे हैं।

अदनान सामी बतौर प्लेबैक सिंगर 9 साल बाद करेंगे वापसी
हिन्दी फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर मशूहर गायक अदनान सामी 9 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। अब, अदनान सामी आगामी संगीतमय हॉरर फिल्म कसूर में एक रोमांटिक धुन के साथ एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। कसूर का नया ट्रैक संगीतमय होने की उम्मीद है, जिसमें अदनान सामी एक अन्य प्रसिद्ध गायिका पायल देव के साथ जावेद मोहसिन के संगीत निर्देशन में काम करेंगे। इस गाने में आफताब शिवदासानी, उर्वशी रौतेला और लोकप्रिय पंजाबी गायक जस्सी गिल नजऱ आएंगे, जो इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की स्टार पावर को और बढ़ा देंगे। सूत्रों के अनुसार, कसूर का दूसरा शेड्यूल अगले हफ्ते मुंबई के एक स्टूडियो में बनाए गए भव्य सेट पर शुरू होगा, जहां इस रोमांटिक धुन को फिल्माया जाएगा। निर्माता आसिफ शेख ने इस रोमांटिक गाने के लिए अदनान सामी को शामिल करने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, हम इस रोमांटिक ट्रैक के लिए अदनान सामी को शामिल करने से रोमांचित हैं। उनका संगीत हमेशा से दर्शकों को पसंद आया है और हमें विश्वास है कि यह गाना भी कोई अपवाद नहीं होगा। बता दें कि आखिरी बार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई के यादगार ट्रैक भर दो झोली में उनकी आवाज श्रोताओं को सुनाई दी थी।

Related Articles