बिच्छू इंटरटेंमेंट/सूट पहन कैटरीना कैफ ने दिखाई कातिलाना अदाएं

  • रवि खरे
 कैटरीना कैफ

सूट पहन कैटरीना कैफ ने दिखाई कातिलाना अदाएं
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस फोटो पर ना सिर्फ उनके फैंस ने, बल्कि कई मशहूर हस्तियां भी उनकी तारीफ की है। कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने सैल्मन पिंक कलर का सूट पहना है, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कल का दिन। अभिनेत्री ने तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है। वहां, उन्होंने अनामिका खन्ना और सुनहरी चांदबालियों के साथ कल्याण ज्वैलर्स को टैग भी किया है। बता दें कि एक्ट्रेस इस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें हर किसी को बहुत पसंद आ रही हैं। अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी फोटो को लाइक और हजारों ने कमेंट किया है। एक्टर और अभिनेत्री के पति विक्की कौशल ने कैटरीना की फोटो पर मेल्ट होने वाला और दिल वाला इमोजी शेयर किया है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा ब्यूटी।

अंकिता ने सुशांत से शादी के लिए छोड़ दी थी बाजीराव मस्तानी
अंकिता लोखंडे टीवी की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता दोनों ही शो पवित्र रिश्ता से रातों रात फेमस हो गए थे। टीवी पर इस सफलता के बाद सुशांत ने धीरे-धीरे फिल्मों का रुख किया और अंकिता के पास भी कई अच्छी और ऐसी फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन एक्ट्रेस ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया। अंकिता को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए ऑफर दिया था, लेकिन उस एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी और उनसे शादी एक्ट्रेस की पहली प्रायऑरिटी थी। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे याद है कि संजय सर ने मुझे फोन किया था और कहा था, ‘कर ले बाजीराव वरना याद रख, पछताएगी तू (बाजीराव मस्तानी करो वरना बाद में पछताओगे)।’ वह मेरी तारीफ कर रहे थे और और संजय सर का ऐसा कहना बहुत बड़ी बात है। तब मैंने कहा, ‘नहीं सर, मुझसे शादी करनी है।’ मुझे अभी भी वह याद है और उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था।’ साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में थे। अब बातचीत में अंकिता ने अपने इस फैसले पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। अंकिता ने कहा कि वह ‘गलत निर्णय’ लेने के बारे में ‘दुखी’ हो सकती हैं, लेकिन वह पछतावा नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने निर्णय स्वेच्छा से लिए हैं।

स्त्री फिल्म का किरदार मेरी कल्पना से भी परे: बनर्जी
बालीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनका स्त्री फिल्म का किरदार उनकी कल्पना से भी परे है। फिल्म स्त्री के 5 साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि जना को जीवंत हुए पांच साल बीत चुके हैं। इस किरदार ने जो यात्रा की है, वह मेरी कल्पना से भी परे है। स्त्री से शुरुआत करने और इस किरदार के ब्रह्मांड का विस्तार करने के बाद जना की यात्रा उल्लेखनीय रही है।उन्होंने आगे कहा कि जबकि मैंने अपनी फिल्मी यात्रा गहरे किरदारों के साथ शुरू की, जना के किरदार ने मुझे अपने हास्य पहलुओं को अपनाने का मौका दिया। मैंने जना का किरदार निभाने हुए आनंद लिया है। मैं इसके साथ अच्छी तरह से जुड़ा हूं। जना का किरदार निभाने के लिए दर्शकों ने मुझ पर जो प्यार बरसाया है, उससे मैं बहुत खुश हूं और उतना ही उत्साहित हूं कि जना जल्द ही स्त्री 2 के साथ वापस आने वाला है।

इमरान ने अपनी फिल्मों को लेकर साझा किए दिलचस्प किस्से
पुरानी यादों को याद करते हुए बालीवुड अभिनेता इमरान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन और डेल्ही बेली को लेकर दिलचस्प किस्से साझा किए। इमरान ने इंस्टाग्राम पर मेरे ब्रदर की दुल्हन और डेल्ही बेली की कुछ रेट्रो तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, एक समय की बात है, इंस्टाग्राम नहीं था, इसलिए लोग अपनी तस्वीरों में रेट्रो प्रभाव जोडऩे के लिए हिपस्टैमैटिक ऐप का इस्तेमाल करते थे। यहां एमबीकेडी के सेट से कुछ रेट्रो तस्वीरें हैं, मुझे याद है कि मैंने दो धारी तलवार गाने के लिए कुछ डबल शिफ्ट में काम किया था। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने लगातार चार रातों तक दो धारी तलवार गाने की शूटिंग की और दिन के दौरान वह डेल्ही बेली के ट्रैक की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंझने कहा, इसे लगातार 4 रात की पालियों में शूट किया गया था, जबकि मैं एक ही समय में दिल्ली बेली से नक्कडड़वाले डिस्को और स्विटी के संगीत वीडियो की शूटिंग दिन में कर रहा था। मैं दो सेटों के बीच चलते हुए अपनी कार में सोता था।

Related Articles