करीना बोलीं…बस अब और नहीं…पहले ही सैफ भारत की जनसंख्या में अच्छा योगदान दे चुके हैं…

 करीना कपूर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। करीना कपूर के एक बार और मां बनने की खबरों पर अब करीना ने ही विराम लगा दिया है…… मजेदार लहजे के साथ उन्होंने साफ कर दिया है कि बस अब और नहीं…….. क्योंकि सैफ का भारत की जनसंख्या बढ़ाने में पहले ही अच्छा खासा योगदान है। दरअसल, करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर तीसरी प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दिया है। करीना ने लिखा, दोस्तों ये पास्ता और वाइन का कमाल है, रीलेक्स कीजिए। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। सैफ कह रहे हैं कि उन्हेंने हमारे देश की जनसंख्या बढ़ाने में पहले ही बहुत योगदान दे दिया है। एंजॉय करीना कपूर खान। करीना के ये मजेदार अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं। उन्हें पहले पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं, सारा अली खीन और इब्राहिम अली खान हैं। वहीं, करीना कपूर और उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं। जेह का जन्म पिछले साल फरवरी में ही हुआ था। सोशल मीडिया पर करीना की एक तस्वीर वायरल होने के बाद से उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे थे, जिन्हें बेबो ने अब दूर कर दिया है। करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं। यह फिल्म जापानी नॉवेल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। वहीं, सैफ अली खान विक्रम वेधा में नजर आएंगे।

Related Articles