मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों खुलासों को लेकर बेहद चर्चा में है लेकिन इस शो की होस्ट कंगना रनौत ने यह बताकर सबकों चौंका दिया कि बचपन में उनके साथ भी यौन शोषण हो चुका है। मेरे मोहल्ले का लड़का ही मेरे कपड़े उतरवाकर मुझे गलत जगह छूता था……अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों रिएलटी शो लॉक अप को होस्ट कर रही है। जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दहला देने वाली सीक्रेट शेयर करते हैं। इस बीच मुनव्वर फारूकी ने बताया कि 6 साल की उम्र में वह अपने परिवार के दो सदस्यों द्वारा यौन शोषण का शिकार हो हुए थे। मुनव्वर के इस राज ने कंगना को भी झकझोर दिया, जिसके बाद अभिनेत्री ने बताया कि वह भी अपने बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं और उस वक्त उन्हें समझ नहीं आता था कि यह क्या हो रहा है। दरअसल, रविवार को लॉक अप के जजमेंट डे पर सायशा शिंदे को खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए किसी एक कैदी को अपना सीक्रेट बताने के लिए मनाने के लिए कहा गया। जिसके लिए सायशा ने मुनव्वर को राजी कर लिया। कॉमेडियन ने अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहा, मैं 6 साल का था। तब मेरा कई सालों तक यौन शोषण किया गया था। ऐसा करने वाले मेरे दो रिश्तेदार थे। यह चार-पांच सालों तक चला। मुझे उस समय तो समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। वह परिवार के करीबी थे। ऐसा मेरे 11 साल का होने तक चलता रहा और फिर जब बहुत ज्यादा हो गया, तब उन लोगों एहसास हुआ कि उन्हें ये सब बंद कर देना चाहिए। मनव्वर का सच सुनकर कंगना ने उनकी तारीफ की क्योकि उन्होंने एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे पर बात की। जिसके बाद कंगना ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, मुनव्वर आपको लगता है जो भी हुआ उसमें आपकी गलती थी, ये एक्सपीरियंस सबका होता है, मेरा भी रहा है। हम बहुत छोटे-छोटे थे, उस वक्त पता नहीं था कि इस चीज का मतलब क्या होता है। हमारे मोहल्ले में एक छोटी उम्र का लड़का था। जो मुझसे 3-4 साल बड़ा था। वह हमे बुलता था, हमारे कपड़े उतरवाता था और गलत तरीके से हमे छूता था। कंगना ने मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए आगे कहा कि मर्दों के लिए यह एक कलंक की तरह होता है और आपने इस चीज को बताने के लिए यह प्लेटफॉर्म चुना, यह बहुत ही हिम्मत की बात है।
25/04/2022
0
142
Less than a minute
You can share this post!