नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आमतौर पर फिल्मी हीरोइनों के नखरे लंबे समय तक चलते हैं लेकिन काजोल की बात कुछ और ही है……. आज पूरे 48 की हो चुकीं काजोल ने फिल्मों में काम करके जितना अपने प्रशंसकों का दिल जीता है उससे कहीं ज्यादा उन्होंने देवगन परिवार को अपना दीवाना बना लिया है……. सास हों या ननद….. हर किसी से कोजोल की बॉंडिंग यह बताती है कि वे रिश्तों को जीना और उनकी कद्र करना जानती हैं। किस किस पर जान छिड़कती हैं काजोल आईए आपको बताते हैं। एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म बेखुदी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल भी जीता है। लेकिन काजोल जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उससे कही ज्यादा अच्छी मां, बेटी, बहू, पत्नी और भाभी भी हैं। एक्ट्रेस अपने परिवार पर खूब जान छिड़कती हैं और उनकी फोटोज में इन सब चीजों का सबूत भी देखने को मिलता है। काजोल की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि उनकी और वीना देवगन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। यहां तक कि एक्ट्रेस किसी भी मौके पर अपनी सासू मां को साथ लाना नहीं भूलती हैं। काजोल अक्सर अपनी सासू मां यानी वीना देवगन के साथ फोटोज शेयर करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक पोस्ट में सासू मां को क्राइम पार्टनर बताया था, साथ ही उनके जन्मदिन पर खूब प्यार भी लुटाया था। काजल अपनी मम्मी तनुजा के साथ भी अक्सर फोटोज शेयर करती दिखाई देती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काजोल ने अपनी मम्मी और सासू मां के साथ जमकर पार्टी भी की थी। काजोल की छोटी बहन उनकी जान हैं, क्योंकि एक्ट्रेस हर खास मौके पर अपनी बहन के साथ भी दिखाई देती हैं। दोनों का रिश्ता बहनों से ज्यादा बेस्ट फ्रेंड की तरह है। यूं तो ज्यादातर ननद भाभी का रिश्ता खास नहीं होता, लेकिन काजोल और नीलम देवगन का रिश्ता बिल्कुल बहनों की तरह है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी ननद के साथ फोटोज पोस्ट करती हुई दिखाई देती हैं। मां की जान उसके बच्चों में बसती है और यह चीज काजोल में भी साफ देखने को मिलती है। खासकर उनकी बेटी न्यासा देवगन उनके दिल के बहुत करीब हैं। वह भले ही पढ़ाई के कारण अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन काजोल अपनी बेटी को याद करने काएक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। काजोल के पिता शोमू मुखर्जी ने साल 2008 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन एक्ट्रेस अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो साझा कर पिता को याद करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पिता के साथ एक बचपन की फोटो भी शेयर की थी।
05/08/2022
0
163
Less than a minute
You can share this post!