नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्मों में भले ही अभिषेक बच्चन कमाल नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन दो प्लेटफार्मों पर वे कमाल कर रहे हैं और सफलता भी हासिल हो रही है…… ये प्लेटफार्म हैं ओटीटी और दूसरा कबड्डी का मैदान……. ओटीटी में जहां उनकी सीरीज हिट है वहीं कबड्डी में उनकी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी का खिताब जीतकर जूनियर बच्चन को खुशियों का खजाना दे दिया है। अभिषेक की खुशियों का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस मौके पर आराध्या और ऐश्वर्या को अपनी ओर खींचकर गले से लगा लिया। जी हां, अभिषेक बच्चन की टीम ने आखिरकार प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब जबकि अभिषेक की टीम जीत चुकी है, तो उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन को 33-29 से हराकर चैंपियन बनकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है। अपनी टीम की जीत पर अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट से कई तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही एक नोट भी लिखा है। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इस टीम पर बहुत गर्व है। उन्होंने चुपचाप इस कप के लिए काम किया है। आलोचना के बावजूद, वे विश्वास करते रहे और काम करते रहे। हर किसी ने उन्हें नकार दिया, लेकिन उन्हें खुद पर भरोसा था। यह जीतने का उनका तरीका था। इस कप को फिर से जीतने के लिए हमें 9 साल लग गए।” बता दें कि अभिषेक की टीम ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, जब सबकी निगाहें खिलाड़ियों पर थीं, तब टीम के जीतने के बाद अभिषेक इतने एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को गले लगाने के लिए उन्हें अपनी ओर खींच लिया। इस मौके का एक वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि तीनों की क्यूट फैमिली गले मिलकर अपनी टीम की जीत का जश्न मना रही है। अभिषेक के साथ-साथ ऐश्वर्या ने भी टीम को जीत की बधाई दी और कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की हैं। एक तस्वीर में अभिषेक, ऐश और आराध्या ट्रॉफी के साथ देखे जा सकते हैं, वहीं एक अन्य तस्वीर में आराध्या को ट्रॉफी लिए देखा जा सकता है। तस्वीरों के साथ ऐश्वर्या ने टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, जयपुर पिंक पैंथर्स चैंपियंस हैं! सुपर टैलेंटेड कबड्डी खिलाड़ियों की इस अविश्वसनीय टीम पर बहुत गर्व है। भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें और सभी खिलाड़ी इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं। इससे पहले, ऐश्वर्या और आराध्या अपनी कबड्डी टीम को पूरे जोश के साथ चीयर करती हुई दिखाई दी थीं।
19/12/2022
0
97
Less than a minute
You can share this post!