टाइगर का सपना… हॉलीवुड में अपना जलवा बिखरने को बेताब है जग्गू दादा का बेटा…

टाइगर श्राफ

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट के बाद हॉलीवुड में काम करने को लेकर जग्गू दादा यानी जैकी श्राफ का बेटा टाइगर श्राफ बेताब है….. टाइगर ने कई ऑडीशन भी दिए हैं लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है…… लेकिन उसका मानना है कि सपना सच जरूर होगा। टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज होने वाली है। बता दें कि टाइगर, बॉलीवुड के टैलेंटेड और एक्शन हीरो में से एक हैं। कम उम्र में ही टाइगर ने इंडस्ट्री में अपना खास नाम बनाया है। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म देने के बाद अब टाइगर का सपना है कि वह हॉलीवुड में काम करें। जी हां, कई बॉलीवुड एक्टर्स की तरह टाइगर का भी सपना है कि वह हॉलीवुड में काम करें। वह वहां पर अपने एक्शन का जलवा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हॉलीवुड में उनकी उम्र के एक्शन हीरो भी कम हैं। दरअसल, बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने कहा, वेस्ट में यंग एक्शन हीरो कम हैं। मेरी उम्र के एक्शन हीरो वहां नहीं हैं। ऐसा हम 90 के दशक में देखते हैं। तबसे ऐसा टैलेंट देखने को नहीं मिला है। टाइगर ने आगे कहा, मुझे कई ऑफर्स मिले थे। मैंने कई ऑडिशन्स भी दिए, लेकिन फेल होता रहा। मैं अभी भी ट्राई कर रहा हूं तो देखते हैं कि आगे क्या होता है। अब हीरोपंती 2 में वह तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे। हीरोपंती 2 के अलावा टाइगर के पास 2 और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें गणपत, बड़े मियां छोटे मियां भी हैं। गणपत में टाइगर के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं और बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर और अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे।

Related Articles