नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। यूं तो सितारों के अजीबो गरीब शौक की कई कहानियां आपने पढ़ी होंगी लेकिन किंग खान यानी शाहरुख की अदा ही जुदा है… हाल ही में उनकी कलाई पर सजी एक घड़ी चर्चा में है…. बताते हैं कि इस घड़ी की कीमत इतनी है जितना एक नौकरीपेशा आदमी पूरी जिंदगी में नहीं कमा पाता होगा…… आखिर कितने की यह घड़ी और क्या खासियत है इसमें….. आप भी जान लीजिए। दरअसल, 9 फरवरी 2023 को दीपिका पादुकोण द्वारा पोस्ट किए गए एक नए वीडियो में अभिनेता शाहरुख भी दिखाई दिए, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी सुबह की स्किनकेयर रूटीन को दिखाया है। वीडियो में शाहरुख एक सफेद शर्ट और अपनी ब्लू कलर की रिस्ट वॉच में नजर आ रहे हैं, जिसे हमने पिछले हफ्ते पहली बार देखा था।ब्लू वॉच ने कई लोगों का ध्यान खींचा और कुछ फैंस ने फैशन ब्लॉगिंग इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या से भी इसके बारे में पूछा। उन्होंने जवाब दिया कि घड़ी श्ऑडेमर्स पिगुएटश् ब्रांड की है। डाइट सब्या द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यह उनकी रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर वॉच है, जिसकी कीमत 4.98 करोड़ रुपए है। वहीं, वेबसाइट के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 4.7 करोड़ रुपए है। शाहरुख खान और गौरी खान की टोटल नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।शाहरुख खान की बेहद कीमती संपत्ति उनका सी-फेसिंग होम मन्नत है। इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। उनका दिल्ली में भी एक आलीशान घर है। यही नहीं, विदेशों में भी उनके महंगे घर हैं। शाहरुख के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास एक बीएमडब्ल्यू 6, बीएमडब्ल्यू 7, ऑडी समेत कई लग्जीरियस कारें हैं।
11/02/2023
0
94
Less than a minute
You can share this post!