- रवि खरे
खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना को किया टास्क के लिए नॉमिनेट
खतरों के खिलाड़ी की शुरूआत हो गई है। शो को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं और हर साल की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी खूब ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं। इस बार तो रोहित ने सबको चैलेंज दिया है बचकर कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आएगा। इस शो में कई बिग बॉस कंटेस्टेंट आए हैं और यही वजह है कि हाल ही में बिग बॉस जैसा माहौल दिखा जब सभी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन स्टंट के लिए एक-दूसरे का नाम ले रहे थे। इस दौरान खूब बहस दिखी। दरअसल, होना ऐसा थाा कि एविक्शन राउंड का सामना करने के लिए प्रतियोगियों को आपस में एलिमिनेशन स्टंट के लिए दावेदारों को चुनना होगा। यही वजह है कि इस एपिसोड में आपको सभी खिलाड़ियों के बीच बिग बॉस वाइब्स दिखी। इस दौरान सभी एक-दूसरे का नाम लेते हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक के खिलाफ हो जाते हैं और उन्हें स्टंट के लिए नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद ये लड़ाई शब्दों में काफी बढ़ गई जब रुबीना ने सभी से पूछा कि किस मुद्दे पर वे सब उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं। इसके अलावा वह सभी को इनसिक्योर कहती हैं।
ये हैं रवि किशन की बेटी रिवा
रवि किशन को तो आज सभी जानते हैं। वो एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में खास पहचान बनाने के बाद साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में खूब काम किया। लेकिन आज हम उनकी बात नहीं करेंगे बल्कि बात होगी उनकी बेटी रीवा किशन की जो खूबसूरती और स्टाइल में किसी से कम नहीं है। रवि किशन की बेटी का नाम है रीवा किशन। जो भले ही अब तक बॉलीवुड में कुछ खास नाम ना कमा सकी हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो बड़ा नाम है। रीवा किशन की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। रीवा किशन भी अपने पिता की तरह एक्टिंग में ही किस्मत आजमाना चाहती हैं लिहाजा वो इसके लिए जमकर मेहनत भी कर रही हैं।
कुब्रा सैत बोलीं- शुरुआती दिनों में लोग मुझसे कहते थे इंडस्ट्री राक्षसों से भरी हुई है
बॉलीवुड में काम करना और वहां की लाइफ इंजॉय करना हर किसी का सपना होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत भी यही सपना लेकर आईं थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों का याद किया और बताया कि लोगों ने उनके अंदर बॉलीवुड को लेकर निगेटिव बातें भर दी थीं। इंटरव्यू में बात करते हुए कुब्रा ने बताया, जब मैं इंडस्ट्री में नई थी तो लोग कहते थे कि बॉलीवुड काम करने के हिसाब से बेकार जगह है। यह पूरी इंडस्ट्री राक्षसों से भरी हुई है। कुछ लोगों ने तो मुझे अपनी बातों से इतना इनफ्लुएंस कर बैग पैक करवा कर घर वापस जाने को तैयरी करवा दी थी। कुब्रा आगे बताती हैं कि यह जगह आपको अछी कहानियां पहुंचाने का और दूसरों का जीवन जीने का मौका देती है।
आलिया की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर रोने लगे थे करण
बॉलीवुड में बीते महीने एक बड़ी खबर आई जब पता चला कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और जल्द कपूर खानदान में किलकारियां गूंजने वाली हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी जिसके बाद तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाइयां दीं। करण जौहर के लिए यह पल भावुक कर देने वाला था। उन्होंने खुलासा किया कि जब आलिया ने उनसे यह शेयर किया तो वह खुशी से रोने लगे थे। करण हमेशा से कहते रहे हैं कि आलिया उनकी बेटी की तरह हैं। एक्ट्रेस ने उनकी ही फिल्म ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयरझ् से फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया। करण जौहर इस वक्त अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 7 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका रिएक्शन कैसा था।