बुद्धू बक्से से/दिव्यांका आ रही हैं बिग बॉस में…….

 रवि खरे 

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका आ रही हैं बिग बॉस में……….
बिग बॉस 15 जल्द ही आने वाला है लेकिन आपको पता है कि क्या इस बार कौन खास पेयर इस शो में आने वाला है….. खबरों की मानें तो दिव्यंका त्रिपाठी दहिया और उनके पति विवेक दाहिया इस बार शो में कपल के रूप में लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आईए आपको बताते हैं क्या है बिग बाॅस के घर में घुसने का तरीका….बिग बॉस का दर्शकों को हर साल इंतजार रहते है। बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले में शो के होस्ट सलमान खान ने अनाउंस किया था कि अगले सीजन में कॉमनर्स भी शो का हिस्सा बनेंगे। तो  इस बार शो सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग भी नजर आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस 15 के लिए कॉमनर्स की तलाश शुरू हो गई है।शो का ऑडिशन प्रोसेस फरवरी महीने से ही शुरू हो गया था। बिग बॉस 15 के ऑडिशन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 31 मई 2021 तक ये चलेगी। शो के मेकर्स शो में ज्यादा इंट्रेस्टिंग कंटेस्टेंट्स चाहते हैं, तो अगर आपको लगता है कि आप इस प्लेफॉर्म के लिए परफेक्ट हैं तो अपना ऑडिशन वीडियो शूट करके भेज सकते हैं।रजिस्टर करने के लिए आपको वूट एप डाउनलोड करना होगा या फिर आप www.voot.com जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएंगी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और ऑडिशन वीडियो। ऑडिशन के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए। वीडियो 5 मिनट से बड़ा और 50 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 15 के प्रीमियर की डेट अक्टूबर 2021 बताई जा रही है। हालांकि डेट को लेकर अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बैरिस्टर बाबू लेगा लीप…….. कनिका मान होंगी नयी बोंदिता….
सीरियल बैरिस्टर बाबू की कहानी में जल्द ही बदलाव आने वाला है। सीरियल बैरिस्टर बाबू की कहानी का ट्रैक बदलने के लिए मेकर्स शो में लंबा लीप लाने वाले हैं। इन दिनों सीरियल बैरिस्टर बाबू में प्रविष्ट मिश्रा औरा भटनागर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। सीरियल बैरिस्टर बाबू में औरा भटनागर बोंदिता और प्रविष्ट मिश्रा अनिरुद्ध का किरदार निभाते हैं। जल्द ही औरा भटनागर की जगह नई बोंदिता शो में एंट्री मारेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने सीरियल बैरिस्टर बाबू की नई बोंदिता को खोज लिया है। खबरों की मानें तो सीरियल बैरिस्टर बाबू में कनिका मान  बोंदिता का किरदार निभाने वाली हैं। कनिका मान इससे पहले सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में अपनी एक नई पहचान बनाई थी। दावा किया गया है कि कनिका मान के नाम को सीरियल बैरिस्टर बाबू के मेकर्स ने फाइनल कर लिया है। जल्द ही कनिका मान बड़ी बोंदिता का किरदार निभाएंगीं। सीरियल बैरिस्टर बाबू की बोंदिता के लिए मेकर्स ने कई अदाकाराओं के ऑडिशन लिए थे। जिनमें कनिका मान को फाइनल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुझसे है राबता की रीम शेख भी बोंदिता बनने की रेस में शामिल थीं। इसके अलावा टीवी अदाकारा अशनूर कौर को भी सीरियल बैरिस्टर बाबू के मेकर्स ने अप्रोच किया था।इसके अलावा टुनिशा शर्मा भी मेकर्स की पसंद थीं। इन तीनों अदाकाराओं को कनिका मान ने पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि जल्द ही सीरियल बैरिस्टर बाबू में लंबा लीप आने वाला है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को शूटिंग में दिक्कत आ रही है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होते ही सीरियल बैरिस्टर बाबू में लीप आ जाएगा।

कौन हैं इंडियन आइडल के नए टॉम एंड जेरी…
इंडियन आइडल 12 में कुछ समय से पवनदीप राजन और अरुणिता की जोड़ी काफी सुर्खियों में हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। इसी बीच अब एक और जोड़ी काफी चर्चा में आ रही है और वो है निहाल और सयाली दरअसल, शो का प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें निहाल की परफॉर्मेंस के बाद आदित्य कहते हैं कि जब आपकी परफॉर्मेंस के दौरान सयाली पूरे गाने की लिप सिंक कर रही थीं। सयाली फिर कहती हैं कि दोनों टॉम और जेरी की तरह हैं और वह उन्हें प्यार करती हैं.इसके बाद निहाल कहते हैं कि सयाली हमेशा उनके गानों में मदद करती हैं। वहीं सयाली कहती हैं कि भले ही ये एपिसोड गर्लस वर्सेस बॉयज है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि निहाल की परफॉर्मेंस अच्छी रहे। बता दें कि आज का एपिसोड काफी मजेदार होगा क्योंकि ये गर्ल वर्सेस बॉयज है. अनु मलिक, गर्ल की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं मनोज मुंतशिर बॉयज की टीम में हैं।

Related Articles