बुद्धू बक्से से/नेहा का बयान….. मैं अभी भी भाभी जी के घर में हूं…..


 रवि खरे

नेहा पेंडसे

नेहा का बयान….. मैं अभी भी भाभी जी के घर में हूं…..
 ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी के मशहूर शो में से एक है। सौम्या टंडन के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ली है। पिछले कुछ एपिसोड से नेहा दिख नहीं रही हैं जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है। अब नेहा ने इन अफवाहों को विराम देते हुए खुद इसकी सच्चाई बताई है।दरअसल मुंबई में लॉकडाउन लगने के बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शूटिंग सूरत में हो रही है। पूरे कास्ट और क्रू के सदस्यों के लिए एक होटल में बायो बबल बनाया गया है जहां वो रहेंगे। नेहा ने बताया कि कई एपिसोड में उन्हें ना देखकर प्रशंसकों से लेकर उनके जानने वालों ने मैसेज किया। उन सभी के लिए उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वापस लौटैंगी।नेहा कहती हैं कि ‘मुझे इस तरह के अफवाहों से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई। वो एपिसोड पुराने थे और उनके शूट के दौरान मैं नहीं थी। जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कई लोगों ने मुझे मैसेज किया कि वो मुझे स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं। मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी। मैं अपने रोल से खुश हूं।‘कोरोना महामारी में शूटिंग को लेकर नेहा ने कहा कि ‘मैं उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी हूं क्योंकि इस वक्त शूटिंग करना काफी जोखिम भरा होता है। मुझे यकीन है कि वे हमारी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। हम एक बायो बबल में, एक सुरक्षित लोकेशन में शूटिंग करेंगे और वही लोग जा सकेंगे जिनका कोविड 19 टेस्ट निगेटिव होगा।‘नेहा ने आगे कहा कि ‘शुरूआत में लोगों ने मेरी तुलना की। ये कुछ ऐसा था कि मुझे इसके बारे में पता था। लेकिन अब लोगों ने मुझे अच्छे से स्वीकार कर लिया है और अब मैं इस रोल में पूरी तरह फिट हो गई हूं।

अनुराधा पौडवाल इंडियन आइडल के सिंगरों पर फिदा…..
अमित कुमार के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था। लोगों ने इस टीवी रियलिटी शो के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली शुरू की। लोगों के भड़कते गुस्से को देखने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सामने आकर गायक अमित कुमार को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि अगर ऐसा था तो वो शो की शूटिंग के वक्त टोक सकते थे कि उन्हें क्या अच्छा नहीं लगा। शो के निर्माता इसे तभी ठीक करते। खैर, अब तीर म्यान से निकल चुका था।अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में गायिका अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू बतौर मेहमान आए हैं। शो के बाद अनुराधा पौडवाल ने अमित कुमार विवाद के उलट बयान दिया है। गायिका ने शो के शूट के बाद आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने प्रतियोगियों को बहुत टैलेंटेड पाया। इसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं था। अगर लोग उनकी (प्रतियोगियों की) प्रतिभा पर सवाल उठा रहे हैं, तो मैं हैरान हूं। मुझे अमित जी के विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जब मैं वहां गई तो मेरे सामने बच्चों ने बहुत अच्छा गाया। मैं उनका प्रदर्शन देखकर हैरान थी।’इससे पहले अमित कुमार ने कहा था, ‘मैंने वही किया जो मुझे कहा गया था। मुझसे कहा गया था कि सभी का हौसला बढ़ाना है चाहें वो कैसा भी गाए क्योंकि ये मेरे पिता के लिए ट्रिब्यूट एपिसोड था। मुझे लगा कि यह मेरे पिता के लिए एक श्रद्धांजलि होगी। लेकिन वहां पहुंचने के बाद, मैंने वही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया था। मैंने उनसे कहा था कि मुझे स्क्रिप्ट के कुछ हिस्से पहले ही दे दें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

जैस्मीन और अली दोनों कोरोना पॉजिटिव…
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के मशहूर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को प्रशंसकों ने ‘बिग बॉस 14’ में करीब से देखा और उन्हें पसंद किया। ‘बिग बॉस’ खत्म होने के कुछ समय बाद दोनों जम्मू गए थे जहां अली गोनी का घर है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब जानकारी सामने आई है कि पिछले महीने उनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।रिपोर्ट के मुताबिक जैस्मीन और अली गोनी जम्मू में रहते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे हालांकि एक हफ्ते बाद ही वो ठीक हो गए थे। एक सूत्र ने कहा कि ‘ जैस्मीन और अली का टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था और एक हफ्ते बाद उनका टेस्ट निगेटिव आया। रिकवरी के दौरान उन्होंने खुद को सकारात्मक रखने की पूरी कोशिश की।‘ रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि जैस्मीन ने इस खबर की पुष्टि की है।फिलहाल जैस्मीन वापस मुंबई लौट आई हैं जबकि अली अभी भी जम्मू में हैं वो कुछ समय बाद मुंबई लौटेंगे। दोनों काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि जैस्मीन और अली ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 में हिस्सा लिया था। दोनों की दोस्ती की शुरुआत इसी शो से हुई। ‘बिग बॉस 14’ में आने के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हुआ। शो में अली, जैस्मीन को सपोर्ट करने पहुंचे थे। वो फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे।अली गोनी और जैस्मीन का म्यूजिक वीडियो ‘तू भी सताया जाएगा’ अभी कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया। इसे फैंस ने काफी पसंद किया।

Related Articles